रिलायंस जियो (Reliance Jio) उपभोक्ताओं को 31 मार्च के बाद भी मिलेंगी कई फ्री सेवाएं

रिलायंस जियो की फ्री कॉलिंग और फ्री मोबाइल की मौजूदा मियाद 31 मार्च 2017 को समाप्त हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी फ्री सर्विस 31 मार्च से आगे बढ़ा सकती है।  लेकिन इसी बीच खबर यह आ रही है कि कंपनी इस तारीख के बाद प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए एकदम मामूली रेट तय कर सकती है।

पढ़ें: कैसे ट्रैक करें अननोन मिस कॉल की लोकेशन ?

jio

ये रेट प्लान 1 अप्रैल से लेकर जून 2017 तक लागू होंगे, ऐसा बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रेट इतने कम होंगे कि कस्टमर्स की जेब पर अधिक असर पड़ेगा ही नहीं।

रिलायंस जियो प्री-पेड टैरिफ प्‍लान

Plan Type Base Price Tariff Detail
 Calling Rate  2 P   per pulse
 Text SMS  Rs.1   per SMS ( local & national )
 International SMS  Rs.5   per SMS ( international )
 Data / Internet  0.5 P   per 10KB of usage
 Video Calling  5 P   per pulse
 Roaming Incoming Calls  45 P   per second on national roaming
 Roaming Outgoing Calls  1.15 P   per second on national roaming
 Roaming Local SMS  25 P / SMS   per SMS on national roaming
 Roaming National SMS  38 P / SMS   per SMS on national roaming

कहा जा रहा था कि जियो की फ्री सेवा के खत्म होने के बाद इसका यूजर बेस कम होने लगेगा। अब खबर आ रही है कि वह पूरी तरह से मुफ्त सेवा तो नहीं देगी लेकिन वह इस पर नॉमिनल चार्जेज लेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लान को वह जून 2017 तक लागू रख सकती है। कहा जा रहा है कि बाकायदा पूरी एक टीम इस तरह के रेट प्लान पेश किए जाने को लेकर तमाम किन्तु-परन्तुओं पर विचार कर रही है।

पढ़ें: एक क्‍लिक में डाउनलोड करें फेसबुक फोटो एलबम ?

jio tariff plan

वैसे बता दें कि रिलायंस जियो इंफोकॉम के कस्टमर्स की संख्या 7.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे। मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी सर्विस शुरू की थी। सितंबर में रिलायंस ने जियो नामक मुफ्त 4जीबी डाटा के साथ सिम पेश किया था।

पढ़ें: ऑनलाइन कैसे करें किसी की तारीफ ?

रिलायंस जियो प्री-पेड टैरिफ प्‍लान

Tarrif Plan Usage Benefits Recharge Value Jio Net Validity
 JIORC19  100MB + ULN 4G  Rs.19  200MB  1 Day
 JIORC129  750MB + ULN 4G  Rs.129  1.5GB  7 Days
 JIORC149  300MB + ULN 4G  Rs.149  700MB  28 Days
 JIORC299  2GB + ULN 4G  Rs.299  4GB  21 Days
 JIORC499  4GB + ULN 4G  Rs.499  8GB  28 Days
J IORC999  10GB + ULN 4G  Rs.999  20GB  28 Days
 JIORC1499  20GB + ULN 4G  Rs.1499  40GB  28 Days
 JIORC2499  35GB + ULN 4G  Rs.2499  70GB  28 Days
 JIORC3999  60GB + ULN 4G  Rs.3999  120GB  28 Days
 JIORC4999  75GB + ULN 4G  Rs.4999  150GB  28 Days

पहले फ्री कॉलिंग और फ्री अनलिमिटेड मोबाइल डाटा का जियो का ऑफर दिसंबर के अंत तक था लेकिन बाद में यह बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया। 31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म हो जाने के बाद रिलायंस जियो के ग्राहक हैपी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहे है। इस ऑफर के तहत यूज़र हर दिन तेज स्पीड में 1जीबी डेटा इस्तेमाल मुफ्त में कर रहे है।

jio tariff plan

पढ़ें: एंड्रायड फोन के लिए जरूरी फ्री मोबाइल एप्‍लीकेशन

पिछले दिनों जब रिलायंस जियो के रणनीतिक और आयोजना प्रमुख अंशुमान ठाकुर से पूछा गया कि कंपनी अपनी सेवाओं को कब से सशुल्क करेगी, तब उन्होंने इस सवाल को लगभग टाल दिया था।

Leave a Reply