Xiaomi ने उतारा सबसे पावरफुल फोन, भारत में कीमत होगी सिर्फ 9999 रु

भारत में Xiaomi ने Redmi Note 4 दिल्‍ली में एक ईवेंट के दौरान लांच कर दिया है, इससे भारत से पहले चाइनीज़ बाजारों में उतारा जा चुका है। काफी दिनों से नोट 4 के फीचरों को लेकर कई तरह के क्‍यास लगाए जा रहे थे।

फुल मेटल बॉडी से बने रेडमी नोट 4 की खूबियों के बारे में तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए इसकी सेल xiaomi की ऑफीशियल वेबसाइट http://www.mi.com/in/ और फ्लिपकार्ट में 23 जनवरी दोपहर 12 बजें से शुरु होगी।

redmi note 4 main image

 

स्‍क्रीन, प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्‍टम

फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई, साथ ही फोन में सिक्‍योरिटी फीचर के तहत फिंगरप्रिंट स्‍कैनर दिया गया है।

कैसा होगा कैमरा

रेडमी नोट 4 में 13 मेगापिक्‍सल वाला मेन कैमरा लगा हुआ है, दूसरा कैमरा जिससे आप सेल्‍फी ले सकते हैं वो 5 मेगापिक्‍सल का है। सामने वाले कैमरा में सीएसओएस सेंसर दिया गया है साथ में कम रोशनी के दौरान फोटो लेने के लिए लिड फ्लैश लाइट दी गई है। सेल्‍फी लेते समय 85 डिग्री तक एरिए वाली फोटो आराम से ली जा सकती है।

दूसरे फीचर

श्‍याओमी रेडमी नोट 4 में क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS,Micro-USB जैसे फीचर दिए गए है। इसके अलावा इसमें रिमोट का फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से दूसरी डिवाइसेस से फोन को कनेक्‍ट कर रिमोट की तरह यूज़ किया जा सकता है।

 

कीमत

1. Xiaomi Redmi Note 4 2GB RAM/32GB — 9999 रुपए
2. Xiaomi Redmi Note 4 3GB RAM/32GB — 10999 रुपए
3. Xiaomi Redmi Note 4 4GB RAM/64GB — 12999 रुपए

One thought on “Xiaomi ने उतारा सबसे पावरफुल फोन, भारत में कीमत होगी सिर्फ 9999 रु

  1. Hello.This post was really interesting, especially since I was browsing for thoughts on this issue last Wednesday.

Leave a Reply