Truecaller से अपना फोन नंबर कैसे हटाएं ?

Truecaller स्‍मार्टफोन एप्‍लीकेशन है जिसकी मदद से किसी भी अननोल कॉल की पहचान की जा सकती है, इसके अलावा कॉल ब्‍लॉक, कॉल रिकार्डिंग, चैट और वॉयस डायलर की सुविध भी ट्रू-कॉलर एप में दी गई है।

हालाकि जरूरी नहीं है ट्रू-कॉलर में दिखए गए नाम सही हो। अगर आप ट्रू-कॉलर एप अपने फोन में यूज़ कर रहे हैं और नहीं चाहते कि आपका नंबर या नाम ट्रू-कॉलर में आए जो इसके लिए एप के डेटा बेस से अपनी डीटेल हटा सकते हैं इसमें लिए आपको अपना फोन नंबर ट्रू-कॉलर से हटाना यानी अनलिस्‍ट करना होगा।

truecaller tips

– सबसे पहले एकाउंट Deactivate करें 

ट्रू-कॉलर के डेटाबेस से कभी भी अपना फोन नंबर हटाया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले आपको एकाउंट Deactivate करना होगा अगर आप एंड्रायड फोन यूज़ कर रहे हैं तो इसके लिए menu -> settings -> privacy center में जाने के बाद Deactivate Account पर क्‍लिक कर दें।

अगर आप आइफोन यूज़र है तो इसके लिए (ऊपर लेफ्ट की तरफ दिए गए ) – > settings -> privacy center में जाकर Deactivate Account पर क्‍लिक कर दें।

Note:- ध्‍यान रहे इस पक्रिया को पूरा होने में 24 घंटे का समय लग सकता है।

कैसे करें फोन नंबर unlist ?

  1. सबसे पहले ट्रू-कॉलर के unlist page पर जाए
  2. इसके बाद अपना फोन नंबर कंट्री कोड के साथ डालें जैसे- +911140404040 या +919999999999.
  3. इसके बाद कोई एक कारण सलेक्‍ट करें आखिर आप अपना फोन नंबर ट्रू- कॉलर से क्‍या हटा रहे हैं।
  4. इसके बाद captcha भरे
  5. Unlist ऑप्‍शन पर क्‍लिक कर दें।

Leave a Reply