Mackbook में Screenshot कैसे लें ?

विंडो से मैकबुक में पहली बार शिफ्ट हुए हैं तो कई ऐसी कीबोर्ड कमांड होती है जो बदल जाती है इन्‍हीं में से एक है स्‍क्रीनशॉट लेना, चलिए जानते हैं मैकबुक में स्‍क्रीनशॉट और उसे एडिट कैसे करें।

स्‍क्रीनशॉट कैसे लें ?

1- मैकबुक में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए आपको Shift, Command, और 3 एक साथ दबानी होंगी।
2- ये तीनों बटने दबाते ही स्‍क्रीन के साइड में एक थंबनेल दिखेगा, अगर आप लिए गए स्‍क्रीनशॉट में कुछ एडिट करना चाहते हैं तो यहां से क्‍लिक करके एडिट कर सके। अगर कुछ भी करना नहीं चाहते तो स्‍क्रीनशॉट अपने आप आपके डेस्‍कटॉप पर सेव हो जाएगा।

स्‍क्रीन के किसी एक हिस्‍से का स्‍क्रीनशाॉट कैसे लें ?

1- मैकबुक की स्‍क्रीन के किसी एक हिस्‍से का स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए आपको Shift, Command, और 4 एक साथ दबानी होंगी।
2- इसके बाद    निशान को उस हिस्‍से पर खिसकाइ जिसका स्‍क्रीनशॉट लेना है, सलेक्‍ट किए गए हिस्‍से के बाक्‍स को अगर दूसरी पोजीशन पर ले जाना है तो कीबोर्ड के में दिए गए स्‍पेसबार को दबा कर सलेक्‍ट किए गए हिस्‍से को कहीं पर भी ड्रैग कर सकते हैं। उसी समय अगर स्‍क्रीनशॉट कैंसिल करना है Esc (Escape) बटन को दबा दीजिए।

3-स्‍क्रीनशॉट लेना है तो माउस या फिर पीसी के ट्रैक पैड बटन को छोड़ दीजिए, स्‍क्रीनशॉट कैपचर हो जाएगा।
4- अगर स्‍क्रीन के साइड में थंबनेल दिखता है तो उसमें क्‍लिक करके स्‍क्रीनशॉट को एडिट कर सकते है अगर कोई भी एडिट करना नहीं चाहते तो थोड़ी देर बाद थंबनेल डेस्‍कटॉप पर सेव हो जाएगा।

Leave a Reply