फोन में सेव फोटो से कैसे बनाए म्‍यूजिक वीडियो

पहले जहां कई टास्‍क ऐसे थे जिसके लिए पीसी की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब फोन में लगभग हर वो काम किया जा सकता है जैसे फोटो एडीटिंग, वीडियो एडीटिंग, टिकट बुकिंग। इनके लिए आपको ट्रैनिंग या फिर कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं बस एप इंस्‍टॉल किया और काम शुरु जैसे अगर आप चाहें तो अपने फोन में सेव फोटो से एक शानदार वीडियो भी बना सकते हैं वो भी बैकग्राउंड म्‍यूजिक के साथ इसके लिए गूगल प्‍ले स्‍टोर में ढेरों एप मौजूद हैं। आज हम एक ऐसी ही ऐप (Movie Editor) की मदद से कुछ तस्‍वीरों को वीडियो में बदलेंगे। वीडियो के अलावा इसमें फोटो भी एडिट की जा सकती हैं।

photo to video

पढ़ें: मोबाइल में ऑनलाइन कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस ?

  1. इसके लिए गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर इस एप को डाउनलोड करें (Video Maker with Music, Photos & Video Editor)
  2. एप को ओपेन करने के बाद आपके सामाने मेन स्‍क्रीन आएगी जिसमें नीचे की ओंर 3 ऑप्‍शन मिलेंगे Premium Editor My Studio इसमें से एडीटर ऑप्‍शन पर हमें जाना होगा।
  3. एडीटर ऑप्‍शन में जाने के बाद अगर आप वीडियो एडिट करना चाहते हें तो वीडियो पर जाकर वीडियो फाइल सलेक्‍ट करें यहां पर हम फोटो से वीडियो बनाने जा रहे हैं इसलिए फोटो ऑप्‍शन सलेक्‍ट कर रहे हैं।
  4. फोटो में जाने के बाद वो सारी फोटो सलेक्‍ट कर लें जिसका वीडियो बनाना चाहते हैं, सलेक्‍ट करने के बाद नेक्‍ट बटन पर क्‍लिक करें।
  5. इसके बाद आपके सामने एक साधारण सा वीडियो बन कर चलने लगेगा जिसमें नीचे दिए गए ऑप्‍शन की मदद से उसमें थोड़े इफेक्‍ट और टेक्‍ट डाल सकते हैं।
  6. जैसे अपनी पसंद की Theme का चुनाव करके आप ऑटोमेटिक एक थीम का वीडियो बना सकते हैं, Music में जाकर वीडियो में जिस तरह का म्‍यूजिक बैकग्राउंड में डालना चाहते हैं वो डाल सकते है।
  7. अगर वीडियो में दिए गए EDIT ऑप्‍शन पर क्‍लिक करके उसमें कइ तरह के इफेक्‍ट, स्‍टीकर, फिल्‍टर साथ ही चाहें तो अपनी आवाज भी दे सकते हैं।
  8. अगर आप प्रोफेशनल तरीके से इस ऐप को यूज़ करना चाहते हैं तो इसका प्रीमियम वर्जन 6 (1,100 रु) या फिर 12 (1,650 रु) की वैलेडिटी ऑप्‍शन के साथ खरीद सकते हैं।

पढ़ें: फोन को पानी से कैसे बचाएं, घर पर बनाएं फोन कवर

देखें किस तरह से फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं ? 

Leave a Reply