वाइन ऐप बंद, उसकी जगह लांच हुई वाइन कैमरा ऐप

ट्विटर ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर अपनी वाइन एप सेवा को बंद कर दिया। हालांकि कंपनी वाइन कैमरा नाम की नई सेवा शुरू करने जा रही है, जिसमें प्रयोक्ता 6.5 सेकेंड का लूपिंग वीडियो अपलोड कर सकते हैं। डेलीमेल के मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर पुराने एप को नए एप से बदलकर कब लांच करेगी इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

vine app

ट्विटर ने अक्टूबर 2012 में वाइन का अधिग्रहण किया था और साल 2016 तक इस एप के 20 करोड़ से ज्यादा सक्रिय मासिक यूजर थे, जबकि इसके कुल यूजर की संख्या 1.5 अरब से ज्यादा थी।

इससे पहले खबरें आई थी कि वाइन में कुछ बदलाव कर ट्विटर उसे अपने सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट में समाहित करेगी, ताकि ट्विटर के यूजर अपने वाइन फॉलोअर को ट्विटर पर ही पा सकें।

पढ़ें: मोबाइल से कैसे ट्रांसफर करें बैलेंस

इस रिपोर्ट में कहा गया, “नए एप के माध्यम से यूजर अपने वीडियो को सीधे ट्विटर पर डाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना एकाउंट ट्विटर से लिंक करना होगा, या फिर ट्विटर वेबसाइट पर जाकर वाइन कैमरा में वीडियो अपलोड करना होगा।”

नए वीडियो प्लेटफार्म स्नैपचैट और वीडियो ऑन इंस्टाग्राम के आने से वाइन की लोकप्रियता में कमी आ गई है।

One thought on “वाइन ऐप बंद, उसकी जगह लांच हुई वाइन कैमरा ऐप

  1. I found your blog website on google and check a few of one’s early posts. Continue to preserve up the incredibly great operate. I just further up your RSS feed to my MSN News Reader. Searching for forward to reading much more from you later on!

Leave a Reply