ऑनलाइन कैसे करें किसी की तारीफ ?

सोशल नेटवर्किंग साइटस पर अपने फ्रैंडस या रिस्‍पेक्‍टेट लोगों की फोटो को अक्‍सर समझ नहीं आता कि उन्‍हे क्‍या कमेंट दिया जाएं या उनकी तारीफ कैसे की जाए, जो उन्‍हे अच्‍छा लगे और दिल को छुने वाला हो। जानिए तारीफ करने के लिए ऐसे कॉमन वर्ड जो हर किसी की पिक्‍चर पर कमेंट करने के लिए सही रहेगें।

दोस्‍तों की फोटो पर : फ्रैंडस के साथ फार्मल होकर या फिर नापतौल कर कमेंट करना थोड़ा गलत होगा, उन्‍हे आप हमेशा अपने चिढ़ाने और प्‍यार भरे अंदाज में ही कमेंट करें। ओए तेरी, कौआ बना बगुला, ओफ्फो, हाय मेरी जान जैसे कई कमेंट दोस्‍तों के लिए परफेक्‍ट होते है इनमें अपनापन और प्‍यार झलकता है।

गर्लफ्रैंड या व्‍यॉबफ्रैंड की फोटो पर : सोशल साइटस में गर्लफ्रैंड या व्‍यॉबफ्रैंड की फोटो पर प्‍यार कमेंट करना जरूरी होता है वरना आप की छुट्टी होने में देर नहीं लगती है। ऐसे में आप my angle, my hero, rockstar, ugly pagli, always lovely, my bunny, sweetuu आदि जैसे कई प्‍यार भरे शब्‍द लिख सकते है जो आपके दिल की बात को बयां करने में भी हेल्‍पफुल होते हैं।

किसी से फ्लर्ट करना हों तो : अगर आप सोशल साइटस पर किसी से फ्लर्ट कर हैं तो आपके लिए कुछ ऐसे कमेंट करना अच्‍छा रहेगा – oh my god; so beautiful, picturesque, pretty, ravishing, दिल लुटईयां, कत्‍ल तो करते है मगर हाथ में खंजर नहीं, perfect for me आदि। लेकिन याद रहे ऐसे कमेंट आप तभी करें जब उस इसांन से आपकी अच्‍छी जान पहचान और म्‍यूचल अंडरस्‍टैडिंग हो वरना आपकी खटिया खड़ी बिस्‍तरा गोल है।

सीनियर, बॉस या रिस्‍पेकटेड लोगों की फोटो पर : बड़े लोगों की फोटो पर कमेंट करने से प‍हले उसे एक बार पढ़ लेना चाहिए कि क्‍या आपने जो भी लिखा है वो उनके हिसाब से सही है या नहीं। रिस्‍पेक्‍टेड लोगों के लिए आप कई अच्‍छे शब्‍दों जैसे – beauteous, lovely, awesome, great, well – favored, gorgeous splendid आदि शब्‍दों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।