जब हम किसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़ते हैं तो हमें अक्सर लोगों के द्वारा यूज की जाने वाली भाषा या शार्ट फार्म समझ में नहीं आती है और इस कारण उस बात का सही तरीके से रिप्लाई भी नहीं दे पाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे एव्रीवियेशन के बारे में बताएंगे जो आमतौर पर सोशल साइट्स जैसे – फेसबुक, ट्वीटर और गूगल प्लस में यूज किए जाते है।
@ – अगर आप किसी को भी रिप्लाई करना चाहते है चाहे वह फेसबुक हो या ट्वीटर तो सबसे पहले @ लिखें और उसके बाद उस व्यक्ति का नाम लिख दें। उदाहरण के लिए : @TechMasterji, इस प्रकार आपका मैसेज उस व्यक्ति तक पहुंच जाएगा।
AFAIK – as far as i know, अगर आपको कभी कोई किसी मुद्दे पर AFAIK लिखकर भेजें तो आप समझ लें कि वह बताना चाह रहें है कि उन्हे अपनी अधिकतम जानकारी के मुताबिक इतना ही पता है।
b/c – because , इसका इस्तेमाल वहां किया जाता है जब कोई क्यूंकि को लिखना चाहता है।
BR – इसका अर्थ होता है Best regards.
DM – जब ट्वीटर पर किसी को डायरेक्ट मैसेज भेजा जाता है तो उसके लिए DM का प्रयोग किया जाता है जिसका अर्थ होता है direct message.
EM – EM यानि Email
FTF – Face To Face , जब किसी से फेस टू फेस बात करनी होती है या उसे मिलने के ऑफर करना होता हे तो भी FTF का प्रयोग किया जाता है।
FWD – Forward, किसी को कोई मैटर या पोस्ट फॉरवर्ड करने के लिए FWD का यूज किया जाता है। LOL – laughing out laugh, इसका हिंदी में अर्थ होता है खिलखिलाकर हसंना या लोटपोट हो जाना।
LMK – Let me know, यानि मुझे भी जानने दो।
MT – Modified tweet
OMG – Oh my god, जब किसी मजेदार या अच्छी लगने वाली बात पर शॉकिंग तरीके से भावनाएं जताई जाती है तो इसका प्रयोग किया जाता है।
RT – Retweet , जब कोई आपके द्वारा किए गए ट्वीट को दुबारा से अपने पेज पर भेजता है तो वह रि- ट्वीट कहलाता है।
YW – Your welcome यानी आपका बहुत स्वागत है।