मोबाइल से लैपटॉप में कैसे चलाएं इंटरनेट ?

मोबाइल की तरह अब लैपटॉप भी एक ऐसा गैजेट बन चुका है जिसे ज्‍यादातर लोग अपने साथ कैरी करते हैं फिर वो चाहे प्रोफेशनल हो या फिर स्‍टूडेंट, जब भी हम लैपटॉप को ऑफिस, कालेज या फिर घर में प्रयोग करते हैं उसमें इंटरनेट कनेक्‍ट करने के लिए कई साधन होते हैं जैसे ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन, वाई-फाई सपोर्ट, लेकिन दोस्‍तों कभी कभी हम ऐसी जगह होते हैं जहां पर न तो वाईफाई होता है और न ही ब्रांडबैंड अब आप सोंच रहें होंगे आजकल तो कई कंपनियों के डॉगल बाजार में मिल रहे हैं उनकी मदद से लैपटॉप में आसानी से इंटरनेट एक्‍सेस कर सकते हैं।

लेकिन जब आपके पास मोबाइल फोन है तो बेकार में इंटरनेट के लिए अलग से डॉगल लेने की कोई जरूरत नहीं, मोबाइल से लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्‍ट करने के कई तरीके है जैसे डेटा केबल द्वारा, ब्‍लूटूथ द्वारा , मोबाइल हॉट स्‍पॉट या फिर वाईफाई की मदद,

इंटरनेट कनेक्‍ट करने से पहले ध्‍यान रहें- जरूरी नहीं इसके लिए आपके पास कोई महंगा स्‍मार्टफोन हो बस आपके फोन में जीपीआरएस कनेक्‍टीविटी एक्‍टीवेट होनी चाहिए यानी आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट एक्‍टीवेट हो।

[alert-announce]ब्‍लूटूथ की मदद से कैसे कनेक्‍ट करें इंटरनेट[/alert-announce]

  1. सबसे पहले अपने फोन में ब्‍लूटूथ को ऑन कर दें। इसके लिए सेटिंग में जाकर कनेक्‍टीविटी ऑप्‍श्‍ान के अंदर ब्‍लूटूथ ऑप्‍शन ऑन करें।
  2. अब अपने लैपटॉप के स्‍टार्ट मीनू में क्लिक करें और डिवाइसेस एंड प्रिंटर (Devices and Printers) ऑप्‍शन चुनें।
  3. डिवाइसेस एंड प्रिंटर ऑप्‍श्‍ान चुनने के बाद ऊपर दिए गए मीनू में एड ए डिवाइस ऑप्‍शन पर क्लिक करें, ऑप्‍शन पर क्लिक करते ही कंप्‍यूटर आपके फोन को सर्च करने लगेगा।
  4. जब आपके फोन मॉडल, नंबर या फिर आपके फोन में सेव ब्‍लूटूथ नेम सर्च में दिखने लगे तो उसे सलेक्‍ट करें और नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक कर दें।
  5. नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करते ही आपका फोन लैपटॉप के साथ पेयर हो जाएगा, हां इस बीच लैपटॉप और फोन में कनेक्‍शन के लिए एक वेरिफिकेशन कोड भी आपको लिखना पड़ेगा जो दोनों डिवाइसेस को आपस में कनेक्‍ट कर देगा इसलिए दोनों में एक ही कोड नंबर डालें।
  6. अब आप पीसी में बने फोन आइकॉन में डबल क्लिक करें और “Use your phone to connect to the Internet” ऑप्‍शन पर जाकर कनेक्‍ट बटन पर क्लिक कर दें। कनेक्‍ट बटन पर क्लिक करते ही फोन पर भी कनेक्‍शन की रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट कर लें। अब आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं।
  7. डेटा केबल के मुकाबले ब्‍लूटूथ से पीसी में इंटरनेट कनेक्‍शन थोड़ा स्‍लो हो सकता है।

डेटा केबल की मदद से कैसे कनेक्‍ट करें इंटरनेट

  1. डेटा केबल से लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्‍ट करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप में मोबाइल सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। उदाहरण: अगर आपके पास नोकिया का फोन हैं तो पीसी में नोकिया पीसी सूट इंस्‍टॉल करें यें नेकिया की साइट में बिल्‍कुल फ्री उपलब्‍ध है।
  2. सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल होने के बाद अपने फोन को डेटा केबल से लैपटॉप में कनेक्‍ट करें।
  3. मोबाइल कनेक्‍ट करते ही लैपटॉप में सेब मोबाइल सॉफ्टवेयर को ओपेन करें।
  4. सॉफ्टवेयर में “connect to Internet” ऑप्‍शन दिखेगा।
  5. लेकिन इससे पहले सॉफ्टवेयर में सभी सेटिंग कर लें जैसे कंट्री, भाषा सर्विस प्रोवाइडर
  6. “connect to Internet” ऑप्‍शन क्लिक करते ही आपका मोबाइल पीसी से कनेक्‍ट हो जाएगा

मोबइल फोन से इंटरनेट यूज करने के दौरान आपके फोन की बैटरी भी कंज्‍यूम होती है इसलिए अपने फोन को फुल चार्ज रखें।