कैसे री-स्‍टार्ट करें विंडो स्‍मार्टफोन ?

अगर आप विंडो स्‍मार्टफोन यूजर हैं और आपका फोन हैंग हो गया है, या फिर उसकी स्‍क्रीन सही काम नहीं कर रही है तो फोन को एक बार री-स्‍टार्ट करके देखें। विंडो स्‍मार्टफोन रीस्‍टार्ट करने के लिए आपको कुछ आसान स्‍टेप फॉलो करनी होगी।

[alert-announce]विंडो फोन को री-स्‍टार्ट करने के लिए[/alert-announce]

power-off-screen_en-IN_Default

पहला तरीका
अपने फोन के साइड में दी गई पॉवर बटन को जब तक दबाए रखें जबतक स्‍क्रीन में swipe down का ऑप्‍शन न आ जाए। स्‍वाइप डाउन ऑप्‍शन आने के बाद आप अपने फोन की स्‍क्रीन को नीचे की ओंर स्‍वाइप कर दें उसे स्‍क्रीन में उंगली रखकर नीचे की ओंर चजाएं, आपको फोन रीस्‍टार्ट हे जाएगा।

दूसरा तरीका
अगर पहले तरीके से आपका फोन री-स्‍टार्ट न हो आप अपने विंडो फोन की वॉल्‍यूम बटन के साथ पॉवर बटन को एक साथ 10 से 15 सेकेंड तक दबाए रखें आपका फोन ऑटोमेटिक री-स्‍टार्ट हो जाएगा।