अक्सर हम अपने मोबाइल फोन में बैटरी बैकप कम होने की शिकायत करते हैं, हालाकि बैटरी बैकप कम होने का सबसे बड़ा कारण भले ही फोन की बैटरी हो लेकिन हमारी कुछ आदतें भी फोन की बैटरी लाइफ कम कर देती हैं। जब भी हम कोई नया फोन लेते हैं उसमें कई इंट्रेक्शन होते हैं लेकिन हम उन्हें पढ़ने की जहमत नहीं उठाते हैं। टेकमास्टर जी आज आपको कुछ ऐसी टिप्स देगें जिनकी मदद से आप अपने फोन के बैटरी बैकप को 1 से 3 घंटे तक अधिक बढ़ा सकते हैं।
⇒ जरूरत के समय आपके फोन में 10 से 20 प्रतिशत तक बैटरी पॉवर बची है तो उसे संभल कर प्रयोग करें इसका सबसे सीधा और सटीक ढंग है अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें। मानलीजिए आप ट्रेन में सफर कर रहें हैं और वहां फोन चार्जिंग की कोई व्यवस्था नहीं है तो बैटरी सेव करने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं है। ऐसे आप अपने दोस्तों और फैमली मेंमर को बीच बीच में कॉल भी कर सकते हैं।
⇒ अगर आप ऐसे एरिया में हैं जहां पर नेटर्वक खराब है तो कभी भी नेटर्वक सर्च करने की कोशिश मत करिए क्योंकि नेटर्वक सर्च करने में काफी पॉवर खर्च होती है। फोन में ऑटोमेटिक सर्चिंग की सुविधा पहले से ही रहती है इसलिए दुबारा सिग्नल सर्च करने से कोई खास फायदा नहीं होता।
⇒ फुल चार्जिंग और फुल डिस्चार्जिंग के तरीके को अपनाएं इससे मोबाइल बैटरी जल्दी खराब नहीं होंगी बल्कि हमेशा एक सा बैटरी बैकप टाइम देती रहेगी।
⇒ जहां तक जरूरी हो फोन का वाइब्रेटिंग मोड में रखें क्योंकि रिंगटोन मोड में रखने से ज्यादा बैटरी बैकप खर्च होता है साथ में फोन की स्क्रीन में ब्राइटनेंस कम रखें।
⇒ अगर आपको 3जी की जरूरत नहीं है तो अपने फोन में 3जी मोड ऑफ कर दें इसकी जगह 2जी मोड प्रयोग करें।