एंड्रायड फोन के लिए जरूरी फ्री मोबाइल एप्‍लीकेशन

“एंड्रायड” इस समय पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर मोबाइल प्‍लेटफार्म है। इंडियन मार्केट में सैमसंग, एचटीसी, सोनी, एलजी के अलावा माइक्रोमैक्‍स और कार्बन जैसे मोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चर कंपनियों के कम कीमत में एंड्रॉयड फोन उपलब्‍ध हैं, एंड्रॉयड प्‍लेटफार्म की सबसे बडी खासियत है इसमें यूजर गूगल प्‍ले द्वारा हजारों फ्री एप्‍प डाउनलोड कर सकता है। लेकिन इन फ्री मोबाइल एप्‍लीकेशनों में से जरूरी एप्‍लीकेशन चुनना बेहद मुश्‍किल काम है।  हम आपको 5 ऐसी फ्री एंड्रायड एप्‍लीकेशन के बारे में बताएंगे जो आपके काफी काम आएंगी।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गएलिंक पर क्लिक करें

indian rail infoइंडियन रेलवे (Indian Rail Info App)  रेलवे की ऑनलाइन साइट इंडिया में सबसे ज्‍यादा विजिट करने वाली वेबसाइट है। वैसे भी रेलवे टिकट बुक करने की जरूरत सभी को पड़ती है, ऐसे में अगर आप लम्‍बी लाइन में लगने से बचना चाहते हैं तो अपने एंड्रायड फोन में इंडियन रेल इंफो ऐप  डाउनलोड करें। जिससे न सिर्फ आप रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं बल्‍की फ्लाइट टिक्‍ट, अपनी ट्रेन का पीएनआर स्‍टेट्स, सीट एवलेबिल्‍टी, ट्रेन लोकेशन कि साथ रेलवे किराए से जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं। डाउनलोड करें


news hunt

न्‍यूज हंट (News hunt) मस्‍ती करने के साथ पूरी दुनिया की जानकारी रखना भी बेहद जरूरी है इसके लिए आप अपने एंड्रायड फोन में न्‍यूज हंट एप्‍लीकेशन डाउनलोड कीजिए। न्‍यूज हंट की मदद से आप अपनी पसंद का न्‍यूज पेपर मोबाइल फोन में ही पढ़ सकते हैं। एप्‍लीकेशन में 70 से अधिक इंडियन न्‍यूजपेपर ऑप्‍शन दिए गए हैं। जो 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा यूजर अपनी पसंद के अनुसार फॉण्‍ट और बैकग्राउंड कलर भी सलेक्‍ट कर सकता है। डाउनलोड करें


paytm

पेटीएम ऐप (Paytm app)  वैसे तो मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज के साथ डेटा कार्ड रिचार्ज करने के लिए इंटरनेट पर कई ऑनलाइन साइट उपलब्‍ध हैं लेकिन पेटम एंड्रॉयड मोबाइल एप्‍लीकेशन में आप एक साथ सारे रीचार्ज कर सकते हैं। एप्‍प की सबसे बड़ी खासियत है इसमें क्रेडिट कार्ड के साथ डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं। डाउनलोड करें


red busरेडबस ऐप (Redbus) रेडबस की ऑ‍फीशियल एंड्रायड एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने एंड्रायड फोन द्वारा कहीं का भी बस टिकट बुक कर सकते हैं। खासकर त्‍यौहारों के मौसम में बस टिकट मिलने में दिक्‍कत होती है ऐसे में आप रेडबस द्वारा मोबाइल टिकट बुक कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में बस का किराया, अपनी पसंद की सीट सलेक्‍ट करने का ऑप्‍शन दिया गया है। डाउनलोड करें


book my showबुक मॉय शो (Bookmyshow app)  इंडिया की पॉपुलर मोबाइल एप्‍लीकेशनों में शुमार बुकमॉय शो की मदद से आप मूवी, आर्ट एंड थियेटर, स्‍पोर्ट और अपने शहर में चल रहें इंवेट से जुड़ी टिकट बुक कर सकते हैं। बुक मायशो एप्‍लीकेशन में पेमेंट करने के लिए यूजर को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग तीनों ऑप्‍शनों की सुविधा मिलती है। तो अब अपनी पसंद की मूवी देखने के लिए आपको मूवी हॉल में लम्‍बी लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं। डाउनलोड करें