“जो तेरा है वो मेरा है जो मेरा है वो तेरा” एयरटेल का ये ऐड तो आपको जरूर देखा होगा जिसमें दोस्तों के बीच हर चीज शेयर करते हुए दिखाई जाती है। अगर आपके दोस्त के मोबाइल में बैलेंस खत्म हो जाए और वो ऐसी जगह हो जहां पर बैलेंस डलवाना मुश्किल हो तो, ऐसे में आप क्या करेंगे। इसके लिए बैलेंस ट्रांसफर का ऑप्शन आप चुन सकते हैं यानी आप चाहें तो अपने दोस्त के फोन में कुछ आसान नंबर डायल करके अपना बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ आसान मैसेज अपने मोबाइल से करने होंगे।
आईडिया (Idea)
आईडिया से बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए अपने एसएमएस बॉक्स में लिखें SMS मोबाइल नंबर एमाउंट और 55567 पर भेज दें। जैसे अगर आपको 60 रुपए दूसरे मोबाइल में भेजने हैं तो एसएमएस बॉक्स में लिखें GIVE 0919494444 60 और 55567 पर भेज दें।
एयरटेल (Airtel)
एयरटेल से बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से डायल करें *141#, नंबर डायल करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन स्क्रीन में आ जाएंगे जिसमें से बैलेंस ट्रांसफर ऑप्शन को फॉलो करें।
यूनीनॉर (Uninor)
यूनीनॉर से दूसरे मोबाइल में बैंलेंस ट्रांसफर करने के लिए अपने मोबाइल से *202*MobileNumber*Amount# लिखकर डायल कर दें। उदाहरण के लिए अगर आपको 50 रुपए अपने यूनीनॉर फोन से ट्रांसफर करने हैं तो डायल करें Dial *202*8099593404*50#।
वोडाफोन (vodafone)
वोडाफोन से बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए डायल करें *131*AMOUNT*Mobile Number#, उदाहरण के लिए 50 रुपए ट्रांसफर करने के लिए डॉयल करें *131*50*8095992484#
एयरसेल (Aircel)
एयरसेल से आप कुछ सलेक्टेड एमाउंट ही ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे 5, 10, 25, 75, 50 और 100 रुपए, इसके लिए अपने एयरसेल मोबाइल से डायल करें *122*666#.
रिलायंस जीएसएम (Reliance GSM)
रिलायंस जीएसएम मोबाइल से बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए अपने फोन में *367*3# डायल करें इसके बाद *312*3# और मोबाइल नंबर लिखकर एमाउंट लिखें और डिफॉल्ट पिन की जगह 1 लिख कर इंटर कर दें।
बीएसएनएल (BSNL)
बीएसएनएल से बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए एसएमएस बॉक्स में लिखें GIFT MOBILE NUMBER AMOUNT और 53733 पर भेज दें। उदाहरण के लिए 50 रुपए भेजने के लिए लिखें GIFT 8095992484 50.