अक्सर हमारे साथ ये समस्या होती है कि हम किसी भी सेाशल नेटवर्किग साइट से जुड़ जाते है लेकिन उसमें क्राउड नहीं जुटा पाते। ऐसे में न ही अपडेट करने का मन करता है और न ही उस अकाउंट को चलाने का। यही कारण है कि लड़के भी लड़कियों के नाम से फर्जी एकाउंट बनाते हैं क्योकि उन्हे ऐसा लगता है कि इससे लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़ेगे। आज टेकमास्टरजी आपको बताएंगे कुछ ऐसी ट्रिक्स जिससे आप ट्वीटर पर अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
क्राउड सेलेक्शन : सबसे पहले आप अपने रूझान के हिसाब से लोगो को फॉलो करना शुरू करें। जैसे – अगर आपको न्यूज में दिलचस्पी है तो मीडिया क्षेत्र के लोगों को फॉलो करें।
ट्वीट पर ध्यान देना : जिन्हे भी आप फॉलो कर रहे हैं उनके द्वारा किए गए सभी ट्वीट को ध्यान से पढ़ें।
Retweet कीजिए : लोगो का ध्यान खीचनें के लिए उनके ट्वीट को रिट्वीट कीजिए। इससे वह आपकी ओर ध्यान देगे।
अपने बारे में गलत जानकारी न दें : सोशल साइट्स पर अपने बारे में ज्यादा जानकारी न दें लेकिन कम से कम अपना नाम तो सही लिखें। अपनी पहचान छुपाना और अपने बारे में गलत बताना सही नहीं है।
Reply दीजिए : अगर किसी भी ट्वीट में आपको कोई मेंशन करता है तो कायदानुसार उसे रिप्लाई अवश्य दें।
कंरट ईश्यू पर अपडेट करें : अगर आप मैच्योर एज ग्रुप के है तो कंरट टॉपिक पर अपने अपडेट करे और उसके आगे # लगाकर उस करंट ईश्यू का शार्ट फॉम लिख दें। जैसे : # corruption . इस प्रकार आपके ट्वीट सर्चिग में आने लगेगे और लोग आपसे जुडने लगेगे।
फॉलोअर्स को फॉलो करे : अगर आपको कोई फॉलो करता है तो उसकी प्रोफाइल को देखें और ठीकठाक लगने पर उसे फॉलो बैक करे, इससे आपका वह फॉलोअर हमेशा के लिए बना रहेगा।
ह्यूमरस बातें : लोगों को ट्वीटर पर हसीं मजाक करना बेहद पसंद होता है ऐसे में हल्की फुल्की बातें करके लोगों के मन में स्पेस बनाया जा सकता है। जिससे आपके फॉलोअर्स में बढ़ोत्तरी होगी।