होम डिलीवरी में देरी होने का सबसे बड़ा कारण ट्रैफिर की समस्या है लेकिन चाइना के ऑनलाइन रीटेलर JD.com ने इसका तोड़ निकाल लिया है। कंपनी ड्रोन की मदद से गांवों में Drone Delivery की सुविधा शुरु करने जा रही है।
अगर आपने जेडी डॉट कॉम का नाम नहीं सुना है तो हम आपको बता दें Alibaba जो चाइना की सबसे बड़ी ऑनलाइन रीटेलर साइट है उसके बाद दूसरे नंबर नर JD.com का नाम आता है। United States में अभी तक ड्रोन से डिलीवरी करने के तरीके पर कई साइट काम करने में लगी हुईं है लेकिन चाइना में ड्रोन डिलीवरी शुरु भी हो चुकी है।
क्या होगा फायदा
ड्रोन से डिलीवरी करने में सबसे बड़ा फायदा टाइम की बचत है, वहीं चाइना के गांवों में सामान की डिलीवरी करना मुश्किल भरा है जबकि ड्रोन वहां पर आसानी से सामान पहुंचा सकते हैं। JD.com ने पिछले साल ड्रोन डिलीवरी पर काम करना शुरु किया था जिसके तहत चाइना के Jiangsu, rural Beijing, Sichuan और Guangxi पर ड्रोन से डिलीवरी की जानी थी, कंपनी ने इसके लिए पहले से ही सरकार से अनुमति ले ली थी।
इस समय जेडी डॉट कॉम 20 पहले से चुने हुए रूटों पर ड्रोन से डिलीवरी कर रही है। कंपनी 2017 के आखिर तक 100 रूट्स पर ड्रोन डिलीवरी शुरु करने पर विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अपने लिए खास तौर से 5 तरह के ड्रोन डिज़ाइन कराए है जो पार्सल साइज के हिसाब से काम करेंगे।
ड्रोन कैसे पहुंचाएंगे सामान
जिन जगहों पर ड्रोन डिलीवरी मिलेगी वहां के उपभोक्ता JD.com से सामान बुक करेंगे अगर वो प्रोडेक्ट वेयर हाउस में उपलब्ध होगा तो उसे वहां से ड्रोन द्वारा उपभोक्ता के घर तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए उपभोक्ता के घर में एक छोटा सा लैंडिंग पेड भी बनाया जाएगा जहां पर ड्रोन सामान उतार देगा। ड्रोन पहले से निधार्रित रास्तों पर ही चलेंगे।
Amazon भी ड्रोन डिलीवरी पर कर रहा है काम
यूके की ऑनलाइन साइट Amazon भी ड्रोन डिलीवरी पर काफी वक्त से काम कर रही है, कंपनी का प्लान है ड्रोन की मदद से सीधे घर तक सामान पहुंचाया जाएगा हालाकि इसमें अभी 2 साल का वक्त और लग सकता है।
यूएस में सरकारी अप्रूवल लेने में थोड़ा समय लग रहा है जिसके चलते कंपनी होम कंट्री में ड्रोल डिलीवरी जल्द शुरु कर सकती है। उम्मीद की जा रही है U.S में 2020 तक ड्रोन डिलीवरी शुरु हो जाएगी।