Nokia 6: सफेद रंग में नहीं मिलेगा एचएमडी का नोकिया स्‍मार्टफोन

HMD Global द्वारा लांच किया गया नोकिया 6 अपनी पहली फ्लैश सेल में कमाल का रिस्‍पांस दे चुका है, हालाकि अभी ये सिर्फ चाइना के बाजारों में मौजूद है। फिलिपींस की एक ई-कामर्स साइट में नोकिया 6 के व्‍हाइट वर्जन को लेकर जो अफवाहें सुनने को मिल रहीं थी उनपर एचएमडी ग्‍लोबल ने विराम लगा दिया है। कंपनी की मानें तो फिलिपींस में सफेद कलर के नोकिया की जो बिक्री थर्ड पार्टी साइट द्वारा की जा रही है वो ऑर्थराइज़ साइट नहीं है।

HMD Global के कम्‍यूनिकेशन डायरेक्‍टर ले GSMArena को बताया कि फिलीपिंस के बाजारों में अभी नोकिया 6 को लांच नहीं किया गया है यानी जो भी ऑनलाइन साइट नोकिया 6 को सेल कर रही है वो Authorised Seller नहीं है।

हालाकि फिलीपिंस बेस्‍ट Lazada ऑनलाइन रीटेलर ने नोकिया 6 के व्‍हाइट वर्जन को साइट से हटा कर ब्‍लैक कलर वैरियंट देना शुरु कर दिया है। हम आपको बता दें एचएमडी ग्‍लोबल ने इस महिने की शुरुआत में नोकिया 6 को चाइना के बाजारों में CNY 1,699 (17,000 रुपए ) में उतारा था।

[table id=2 /]