जियो ने भारत में मौजूद दिग्‍गज टेलिकॉम कंपनियों की कमर तोड़ दी है, कंपनियां घाटे से उबरने के लिए ऑफरों का सहारा ले रही है तो कुछ एक दूसरे के साथ विलय करने का विचार कर रही हैं, जिनमें VODAFONE और IDEA का नाम आज-कल खबरों में छाया हुआ है हालाकि दोनों कंपनियों की तरफ से एक दूसरे के साथ हाथ मिलाने से जुड़ी खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नही की गई है।

idea cellular

18 जनवरी के करीब इस तरह की खबरों का आना शुरु हुआ था जिसके चलते शेयर मार्केट में आइडिया सेलुलर के शेयरों में 15 % की बढ़ोत्‍तरी देखने को मिली थी। हालाकि कई बैंकर्स ये मानकर चल रहे हैं कि दोनों कंपनियों में एक न एक दिन विलय होगा। वैसे आइडिया सेलुलर में मलेशिया की ऐक्‍सियाटा की 20 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) उपभोक्ताओं को 31 मार्च के बाद भी मिलेंगी कई फ्री सेवाएं

एयरटेल को उठाना पड़ा नुकसान

एयरटेल को दिसंबर 2016 के तीसरी तिमाही में 55 प्रतिशत का घाटा उठाना पड़ा, जानकारों की की मानें तो जियो ऐसी रणनीति आगे भी जारी रखेगा। वहीं एयरटेल ने VoLTE सर्विस देने की पैशकश कर दी है। एयरटेल में यूजर को एक फायदा होगा अगर वोल्‍ट के सिग्‍नल नहीं आ रहे हैं तो 3जी या फिर 2जी सर्विस में ऑटोमेटिक शिफ्ट हो सकता है।