रिलांयस Jio सिम काम नहीं कर रहा है तो ये तरीके अपनाकर देखें ?

रिलायंस जियो के प्रिव्‍यू ऑफर ने तो एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के अलावा सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों की नींद उड़ा कर रख दी है। लोग रिलायंस डिजिटल के बाहर ऐसे लाइन लगाकर सिम ले रहे हैं जैसे सिम नहीं सोना फ्री में मिल रहा हो।

सुनने में आया है कुछ जगह अवैध तरीके से सिम के लिए 1500 रुपए तक ऐठे जा रहे हैं।

mukesh reliance jio 4g

समस्‍या ये है सिम तो ले लिया लेकिन उसमें यूजरों को कई तरह की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कौन-कौन सी दिक्‍कत आ रही है जियो 4जी सिम में,

जियो सिम लगाने के बाद सिग्‍नल नही आ रहा है-

अब फ्री में सबकुछ जल्‍दी-जल्‍दी तो मिलेगा नहीं, वैसे तो सिम लगाने के बाद 24 घंटे के अंदर सिग्‍नल आने शुरु हो जाते है जिसके बाद आप वैरिफिकेशन कॉल कर सकते हैं लेकिन ज्‍यादातर यूजरों को इसके लिए 3 से 4 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है।  

नया सिम एक्‍टीवेट नहीं हो रहा-

सिम एक्‍टीवेट करने का एक तरीका है, अगर आपने उसे फॉलो नहीं किया है तो 7 जनम निकल जाएंगे सिम एक्‍टीवेट नहीं होगा। सिंपल सा तरीका है सिम में सिग्‍नल आने के बाद 1977 नंबर डॉयल करें और वैरिफिकेशन करें बस आपका सिम एक्‍टीवेट हो जाएगा।

सिम लगाने के बाद रीड नही कर रहा है-

ये दिक्‍कत काफी यूजर्स को आ रही है, सिम तो लगा दिया है लेकिन दिख ही नहीं रहा है। सबसे पहले ये ध्‍यान में रखें जियो 4जी सिम प्राइमरी स्‍लॉट में लगाए यानी फोन का जो मेन सिम स्‍लॉट है उसमें सिम लगाए सेकेंडरी स्‍लॉट में जियो सिम लगाने पर काम नहीं करेगा।

प्रिव्‍यू ऑफर खत्‍म हो जाने के बाद कितने का रिचार्ज कराना पड़ेगा

jio plan

 

 

 

 

Leave a Reply