8000 रुपए कम की दिए सोनी ने इस स्‍मार्टफोन के दाम

सोनी ने एक्‍सपीरिया सीरीज़ के तहत आने वाले Xperia X के दामों में 8000 रुपए की कटौती कर दी है जिसके बाद इसके कीमत घटकर 55,900 रुपए से 38,990 रुपए हो गई है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है उसने एक्‍सपीरिया एक्‍स और जेड 5 की कीमत में 21 प्रतिशत की कटौती की है। नई कीमत में एक्‍सपीरिया एक्‍स 1 सितंबर से मिलना शुरु हो जाएगा।

Xperia_Z5_Premium

एक्सपीरिया एक्स को मई में लांच किया गया था उस समय उसकी कीमत 48,990 रुपए थी। इसी तरह एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम की कीमत अब 47,990 रुपए होगी जो अक्तूबर 2015 में 55,990 रुपए थी।

ऑनलाइन एक्‍सक्‍लूसिव नहीं बेंचेगी अपने स्‍मार्टफोन सोनी इंडिया

कौन-कौन से फीचर दिए गए है Sony Xperia X में,

SonyXperiaX

सोनी एक्‍सपीरिया एक्‍स

5 इंच की स्‍क्रीन
हेक्‍साकोर क्‍वॉलकॉम 650 प्रोसेसर
3 जीबी रैम
64 जीबी की इंटरनल मैमोरी
23 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा
13 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा
क्‍विक चार्जिंग सपोर्ट

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 5 प्रीमियम

5.5 इंच की स्‍क्रीन
क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 810 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर
3 जीबी रैम
32 जीबी इंटरनल मैमोरी
200 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
क्‍विक चार्जिंग सपोर्ट

Leave a Reply