आईडिया सेल्युलर ने दिल्ली में 3जी सेवा लांच की

idea

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आईडिया सेल्युलर ने मंगलवार को दिल्ली सर्किल में अपनी 3जी सेवा शुरू कर दी। कंपनी ने यह जानकारी यहां एक बयान जारी कर दी। आईडिया सेल्युलर के उपप्रबंध निदेशक अंबरीश जैन ने कहा, “दिल्ली में 3जी सेवा शुरू करने के साथ ही आईडिया का 3जी सेवा विस्तार देश भर के 12 सर्किलों में हो गया है और संपूर्ण उत्तर भारत में 3जी सेवा देने वाली यह एकमात्र कंपनी बन गई है।”

बयान में कहा गया है, “नवाचार और संचालन सामथ्र्य भारतीय दूरसंचार बाजार में आईडिया के तेजी से हो रहे विकास के प्रमुख कारक हैं और दिल्ली में 900 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम बैंड पर 3जी सेवा की लांचिंग इसकी गवाह है।”

कंपनी के दिल्ली सर्किल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव गोविल ने कहा, “आईडिया के दिल्ली में करीब 60 लाख उपभोक्ता हैं, जिसमें करीब 30 फीसदी डाटा उपभोक्ता हैं। पहले से मौजूद 3जी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिलेगी, जबकि नए उपभोक्ताओं को कम दर बेहतर नेटवर्क का लाभ मिलेगा।”

Leave a Reply