हुवेई ने ऑनर ब्रांड के 2 स्मार्टफोन लांच किए

huawei-honor-4x-review

वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवेई ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने ऑनर ब्रांड के तहत दो 4जी क्षमता वाले स्मार्टफोन लांच किए हैं। ये फोन एक ई-कॉमर्स पोर्टल और उसके अपने वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। कंपनी के ब्रांड अध्यक्ष जॉर्ज झाओ ने एक बयान में कहा, “हमने 2014 में दो करोड़ ऑनर फोन बेचे हैं।

इसके कारण वैश्विकी आय 24 गुना की वृद्धि के साथ करीब 2.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। ऑनर का तेजी से वैश्विक बाजार में प्रसार हो रहा है। इसे 2014 में 57 देशों में लांच किया जा चुका है।”

कंपनी ने कहा कि वह इस साल भारत में अपने ऑनर ब्रांड फोन की बिक्री में सात गुणे की वृद्धि की उम्मीद करती है।

कंपनी के मुताबिक फोन की अग्रिम बुकिंग मंगलवार को शुरू होगी और 29 मार्च को मध्य रात समाप्त हो जाएगी। आधिकारिक बिक्री 30 मार्च को शुरू होगी।

Leave a Reply