सोनी ने उतारा पहला सिम फ्री स्‍मार्टफोन एक्‍सपीरिया J1 कॉम्‍पैक्‍ट

sony experia j1 android smartphone

सोनी ने जापान के स्‍मार्टफोन मार्केट में अपना पहला बिना सिम वाला स्‍मार्टफोन एक्‍सपीरिया J1 पेश किया है। NTT DoCoMo के साथ मिलकर बाजार में  उतारे गया नया फोन 20 अप्रेल से मिलना शुरु हो जाएगा, जबकि इसे 27 मार्च से प्री ऑडर कर सकते हैं जापान के बाजारों में इसकी कीमत JPY 59,184 है यानी इंडियन करेंसी में ये 30,000 रुपए में मिलेगा।

सोनी एक्‍सपीरिया J1 कॉम्‍पैक्‍ट (D5788) कंपनी का पहला स्‍मार्टफोन है जो वचुर्अल नेटर्वक पर काम करता है। यानी इसमें NTT DoCoMo के वॉयल कॉल  प्‍लान लगेंगे।

सोनी एक्‍सपीरिया J1 कॉम्‍पैक्‍ट (D5788) में दिए गए फीचर

एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस
4.3 इंच की हाईडेफिनेशन स्‍क्रीन
(720×1280 पिक्‍सल स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन)
2.2 गीग क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर
2 जीबी रैम
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
20.7 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा
2.2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
4 जी एलटीई सपोर्ट
वाईफाई, ब्‍लूटूथ 4.0
एनएफसी
2300 एमएएच बैटरी
138 ग्राम भार
IPX5/ IPX8 वॉटर और डस्‍ट प्रोटेक्‍शन रेटिंग

Leave a Reply