रेडमी 1एस में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए
अपने फोन में टाइप करें *#*#13411#*#* और डॉयल कर दें, अगर ये तरकीब काम न करें तो फोन में गूगल प्ले से Mobileuncle app डाउनलोड करें
1- एप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपेन करें
2- फिर Engineer Mode ऑप्शन में जाकर
3- हार्डवेयर टेस्टिंग में जाएं और ऑडियो ऑप्शन सलेक्ट करें
ऑडियो ऑप्शन में जाने के बाद आपके सामने 3 मोड ऑप्शन आएंगे जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी मोड सलेक्ट कर सकते हैं।
– नॉर्मल मोड- अगर आपको अपने फोन में सामने वाले स्पीकर का वॉल्यूम तेज करना है।
– हेडसेट मोड- अगर आप फोन में हेडसेट का वॉल्यूम तेज करना चाहते हैं।
– लाउडस्पीकर मोड- अगर आप अपने फोन में सक्रीन की तरफ दिए गए स्पीकर का वॉल्यूम तेज करना चाहते हैं।
मोड सलेक्ट करने के बाद आपके फोन में डिफॉल्ट 128 वॉल्यूम सेट होगा जिसे आप 140 से लेकर 145 तक कर सकते हैं। हालाकि मैक्सिमस वॉल्यूम 160
तक किया जा सकता है लेकिन इसे आपके कॉन और फोन स्पीकर दोनों खराब हो सकते हैं।
ध्यान रहे- ये ट्रिक करते समय आपके फोन में तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है क्योंकि ये कोई आधिकारिक ट्रिक नहीं है।
Source- http://en.miui.com/thread-17459-1-1.html