एयरटेल का स्‍पेशल रिचार्ज पैक, हर दिन मिलेगा 4 जीबी इंटरनेट डेटा

टेलिकॉम बाजार में चल रहे घमासान के बीच एयरटेल  एक बार फिर नय पैक लेकर आ गया है जिसमें यूजर को 4 जीबी 3जी या फिर 4जी इंटरनेट डेटा रोज मिलेगा। इसके अलावा स्‍पेशल टैरिफ प्‍लान रिचार्ज करवाने पर लोकल और एसटीडी कॉल के साथ 1 जीबी  3G/4G इंटरनेट डेटा मिलेगा इस प्‍लान की वैलेडिटी 28 दिन होगी ।

airtel special recharge pack

टेलिकॉम बाजार में चल रहे घमासान के बीच एयरटेल  एक बार फिर नय पैक लेकर आ गया है जिसमें यूजर को 4 जीबी 3जी या फिर 4जी इंटरनेट डेटा रोज मिलेगा। इसके अलावा स्‍पेशल टैरिफ प्‍लान रिचार्ज करवाने पर लोकल और एसटीडी कॉल के साथ 1 जीबी  3G/4G इंटरनेट डेटा मिलेगा इस प्‍लान की वैलेडिटी 28 दिन होगी ।

रिलायंस जियो के सस्‍ते डेटा प्‍लान की वजह से टेलिकॉम कंपनियों में हड़कंप मचा हुआ है जिसकी वजह से एक के बाद एक कंपनियां अपने प्‍लान के दाम कम करती जा रही है। एयरटेल ने 349 रुपए से लेकर 999 रुपए के बीच कई प्‍लान पेश किए है जो एयरटेल की मोबाइल एप में दिखाए गए हैं। इन सभी प्‍लान्‍स की वैलेडिटी 28 दिन है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल शामिल हैं।

Read More : ऑनलाइन कैसे बनवाएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस ?

आइए नजर डालते हैं एयरटेल के कुछ खास स्‍पेशल रिचार्ज प्‍लान्‍स पर 

एयरटेल 349 रुपए 
इसमें 28 दिन की वैलेडिटी के साथ 1 जीबी इंटरनेट, लोकल और एसटीडी वॉयर कॉल मिलेंगी।

एयरटेल 399 रुपए
इस प्‍लान की वैलेडिटी भी 28 दिन है जिसमें 1 जीबी 3G/4G इंटरनेट डेटा मिलेगा वहीं जो लोग बिना 4जी वाला हैंडसेट यूज़ कर रहे हैं उन्‍हें 399 रुपए में 1.25 जीबी इंटरनेट मिलेगा।

एयरटेल 499 रुपए 
499 रुपए का एयरटेल रिचार्ज करवाने पर 28 दिन की वैलेडिटी और 1.5 जीबी 3G/4G इंटरनेट डेटा मिलेगा, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी शामिल हैं साथ ही जिनके पस 4जी सपोर्ट हैंडसेट नहीं है उन्‍हें 2 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा।

airtel-special-recharge-packs-airtel-app

एयरटेल 799 रुपए 
अगर आप ज्‍यादा डेटा यूज़ करते हैं 799 रुपए के रिचार्ज पर रोज 3 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी।

एयरटेल 999 रुपए 
4जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल कॉल के साथ ये एयरटेल का आखिरी स्‍पेशल प्‍लान है जिसकी कीमत है 999 रुपए।

वहीं दूसरी ओंर रिलायंस जियो के खेमें में 399 रुपए 349 रुपए के दो ऑप्‍शन मौजूद है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा दिया जा रहा है।