सैमसंग ने भारत का पहला Curved गेमिंग मॉनिटर लांच किया

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को भारत का पहला और दुनिया का सबसे ज्यादा कर्व वाला गेमिंग मॉनिटर लांच किया, जिसका रेसपांस टाइम 1 मिलीसेकेंड है।

curved gaming monitor

कव्र्ड गेमिंग मॉनिटर – एलसी24एफजी70 और एलसी27एफजी70 की कीमत क्रमश: 35,000 रुपये और 42,000 रुपये रख गई है। इनमें सैमसंग के क्वांटम डॉट पिक्चर तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो कि अधिक जीवंत और प्राकृतिक रंग उत्पन्न करता है। इसके कव्र्ड स्क्रीन पर वाइडस्प्रेड व्यू गेमिंग के अनुभव को बढ़ा देता है।

सैमसंग ने लांच किया नया गैलेक्सी ए9 प्रो स्‍मार्टफोन

सैमसंग इंडिया के निदेश (सीई बी2बी) पुनीत सेठी ने एक बयान में बताया, “गेमर्स मॉनिटर में उन्नत प्रौद्योगिकी तकनीक की मांग कर रहे थे, ताकि वे गेम में हर सूक्ष्म अंतर का आनंद उठा सकें। देश में गेमिंग के अनुभव को बढ़ाने के लिए बेहतर मॉनिटर की जरूरत थी।”