क्‍या आजमाईंं है Xiaomi Redmi Note 4 की ये ट्रिक्‍स

श्‍याओमी रेडमी नोट 4 लेने का मन बना चुके है तो आज 12 बजे नोट 4 2GB वैरियंट की सेल शुरु होने वाली है ये सेल Flipkart और Mi.com चलेगी। पिछले महिने श्‍याओमी ने नोट 4 को 3 अलगअलग वैरियंट के साथ बाजार में उतारा था आइए जानते हैं इनकी कीमत..

2GGB RAM वैरियंट– 9,999 रुपए BUY

3GB RAM/32GB वैरियंट– 10,999 रुपए BUY

4GB/64GB जीबी वैरियंट– 12,999 रुपए BUY

टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स

ड्युल एप

एक फोन में दो एकाउंट यूज़ करना मुश्‍किल है लेकिन Xiaomi Redmi Note 4 में ड्युल एप रन करने का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से एक ही एप जैसे WhatsApp, Facebook को दो अलगअलग एकाउंट द्वारा रन कराया जा सकता है इसके लिए फोन की Settings -> Dual Apps में जाकर Dual Apps का ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें और जो भी एप दो एकाउंट से रन करानी है उसे सलेक्‍ट करें।

फास्‍ट बूट और रिकवरी मोड

नोट 4 में फास्‍ट बूट का ऑप्‍शन दिया गया है इसके लिए आपको फोन की पॉवर बटन और वॉल्‍यूम बटन को तब तक एक साथ दबाना होगा जब तक स्‍क्रीन में फास्‍टबूट का लोगो न दिखने लगे। इसके अलावा अगर फोन के रिकवरी मोड में जाना चाहते हैं तो इसके लिए पॉवर बटन और वॉल्‍यूम बटन को एक साथ दबाना होगा, स्‍क्रीन में रिकवरी मोड का ऑप्‍शन आ जाएगा।

एक क्‍लिक में कैसे जनरेट करें रिलायंस जियो सिम बार कोड

कॉल रिकार्डिंग

अभी तक ज्‍यादातर स्‍मार्टफोन में कॉल रिकार्ड करने के लिए गूगल प्‍ले स्‍टोर से एप इंस्‍टॉल करनी पड़ती थी लेकिन रेडमी नोट 4 में ये फीचर पहले से ही दिया गया है कॉल आने पर या फिर कॉल करने पर स्‍कीन में कॉल रिकार्ड करने का ऑप्‍शन आ जाएगा जिस पर क्‍लिक करने के बाद कॉल रिकार्ड होनी शुरु हो जाएगी।

स्‍क्रीन के ऑइकॉन सेट करना

अक्‍सर कुछ समय बाद फोन की स्‍क्रीन में एप आइकॉन इधरउधर बिखर जाते हैं जिनकी वजह से न सिर्फ स्‍क्रीन का लुक खराब लगता है बल्‍कि एप खोजने में भी परेशानी उठानी पड़ती है। नोट 4 में शेक करने आइकॉन सेट करने का फीचर दिया गया है इसके लिए आपको सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं फोन को शेक करने पर सभी एप खुद ब खुद अरेंज हो जाएंगी।

एसएमएस शिड्युल करना

अगर आप अपना एसएमएस अभी भेजना नहीं चाहते तो उसे आगे के टाइम में शिड्युल भी कर सकते हैं, जैसे सुबह कोई भी एसएमएस लिखकर शाम को शिड्यूल किया जा सकता है इसके लिए फोन में मैसेज बॉक्‍स को ओपेन करने के बाद उसमें दिए गए “+” के निशान पर क्‍लिक करके टाइम सेट किया जा सकता है।