इन दिनों सभी बच्चों को स्मार्टफोन या टैब का इस्तेमाल करना बहुत लुभाता है। हर बच्चा, अपने पैरेंट्स के फोन पर अक्सर खुराफात करता ही है ऐसे में अभिभावकों के सामने यह बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि वो अपने बच्चों को फोन से कैसे दूर रखें।
देखिए, बच्चों को ऐसी डिवाइस से दूर रखना उनके ज्ञान में कमी कर देना ही होगा, क्योंकि आने वाले समय में दुनिया भर के हर काम ऐसी ही डिवाइस में होंगे, ऐसे में उनको इस बारे में सिखाना बेहद जरूरी है। ऐसे में आपको कुछ ऐसा उपाय निकालना होगा कि बच्चे इन डिवाइस का इस्तेमाल भी कर लें और वो कई सारी जानकारी भी प्राप्त कर लें।
बिना इंटरनेट कैसे शेयर करें फाइलें
इसके लिए, आप बच्चों के लिए गूगल प्ले स्टोर में आने वाली एप को इंस्टॉल कर सकते हैं। इन ऐप की रेटिंग, शिक्षकों और अभिभावकों के द्वारा दी गई है जोकि इनका इस्तेमाल पहले ही कर चुके हैं। इन ऐप की मदद से बच्चे अपनी रूचि के अनुसार ज्ञान को प्राप्त कर लेंगे और आपको भी साइबर बुलिंग का ड़र नहीं रहेगा। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ ऐप के बारे में –
1. Sago Mini Puppy Preschool
यह बहुत ही अच्छा ऐप है जिसके माध्यम से शिशु, काउंटिंग, शेप और साइज के बारे में अच्छी तरह सीख सकते हैं। यह ऐप, बच्चों को पूरी तरह से एंटरटेन करती है।
2. An Adventure of Our Own –
यह ऐप बच्चों को दूसरों से बातचीत करने के लिए प्रेरित करता है और कई अच्छी कहानियों को सुनाता है। इस ऐप के माध्यम से आप बच्चों को व्यस्त रख सकते हैं, अगर वो बहुत ज्यादा परेशान करते हैं।
3. 123 Awesome Park –
इस एप को प्ले स्टोर में 4.5 रेटिंग दी गई है। इस ऐप के माध्यम से बच्चों को 123 आसान तरीकों से 1 से 20 तक की गिनती सिखाई जा सकती है।
4. Wonster Words –
इस ऐप के माध्यम से आप बच्चों को कई आकर्षक तरीकों से शब्दों और शब्दावली को सीखा सकते हैं। इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको बेसिक शब्दों को बच्चों को सिखाने के लिए ज्यादा जद्दोजहद्द नहीं करनी पड़ेगी।
5. MotionBody –
यह बहुत ही अच्छा ऐप है। इस ऐप को 5 से 10 साल के बच्चे देखें तो उन्हें मानव शरीर की क्रियाविधि के बारे में हर चीज़ आसानी से समझ में आ जाएगी और पैरेंट्स को उन्हें हर बात को बिना परेशान हुए एक्सप्लेन भी नहीं करना पड़ेगा।
6. MyTeeth All Inclusive –
इस ऐप के माध्यम से बच्चे आसानी से दांतों और मुँह की स्वच्छता के बारे में सीख सकते हैं जोकि इस उम्र के बच्चों के लिए बेहद आवश्यक होता है।