दिनों-दिन हैकिंग की समस्या बढ़ती जा रही है। कभी मार्क जुकरबर्ग का एफबी एकाउंट हैक हो जाता है तो कभी विजय माल्या का ट्वीटर एकाउंट। ऐसे में साइबर सुरक्षा पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।
वैसे तो कई हैकिंग ग्रुप ये ज़ाहिर नहीं करते हैं कि उन्होंने ऐसा काम किया है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। आपको बता दें कि हैकिंग ग्रुप अवरमाइन ने कुछ ही समय पहले सीएनएन ग्रुप के सभी एफबी एकाउंट को हैक कर लिया और एक-एक करके हैकिंग के बाद उन पर अपना निशान भी छोड़ा, जोकि उनका लोगो ही था।
फेसबुक पर हिंदी टाइप का नया टूल पेश
OurMine ने सबसे पहले CNN के मेन एफबी पेज को हैक किया और इसके बाद, एक-एक करके सारे एफबी एकाउंट को हैक कर लिया। साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी छोड़ा – ” हे, हम OurMine ग्रुप हैं और हम आपकी सिक्योरिटी को जांच रहे थे। ज्यादा जानकारी के लिए हमसे सम्पर्क करें।”
घटना के बाद, खलबली मच गई और फेसबुक ने प्राथमिकता के तौर कार्य करते हुए 30 मिनट के भीतर सीएनएन के सभी एकाउंट को रिस्टोर करके सीएनएन को सौंप दिया। आपको बता दें कि अवरमाइन वहीं हैकिंग ग्रुप है जिसने मार्क ज़ुकरबर्ग और सुंदर पिचाई के एकाउंट को हैक कर लिया था।
इस घटना को अंजाम देने से ठीक एक दिन पहले ही अवरमाइन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के ट्वीटर एकाउंट को भी हैक कर लिया था।
इन सभी घटनाओं के बाद, सोशल मीडिया की सुरक्षा और निज़ता को लेकर कोई भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है कि उनके द्वारा की गई बातचीत या तस्वीरें सदैव निजी ही रहेगी। साइबर जगत में इसके लिए अभी कई सुधार किए जाने की आवश्यकता है।