गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम ‘सैमसंग मॉल’ के साथ हुआ लांच, जानिए इसके फीचर

दिग्गज दक्षिण कोरियाई मोबाइल कम्पनी सैमसंग ने गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम मोबाइल लांच किया। इस फोन में ‘सैमसंग मॉल’ नाम का एक विशेष फीचर है जो खासकर भारत के लिए बनाया गया है।  इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसकी कीमत 14,990 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी बाले स्मार्टफोन की कीमत 12,990 रुपये है।

इसमें 256 जीबी तक मेमोरी बढ़ाने के लिये मेमोरी कार्ड की जगह भी दी गई है। यह मोबाइल खरीदारी के लिए फिलहाल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन और सैमसंग शॉप पर उपलब्ध है। सैमसंग इंडिया के निर्देशक  संजय राजदान ने  बताया कि सैमसंग मॉल हर तरह का स्मार्ट वर्क कर सकता है। इसके लिए यह एआई और मशीन लर्निग का यूज़ करता है इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन भी मौजूद थीं।

galaxy-on-7-prime-first-impression

फोन में कुछ खास फीचर भी दिए गए हैं जो इस रेंज के दूसरे स्‍मार्टफोन श्‍याओमी मी ए1, लिनोवो के8, नोकिया 5 से इसे अलग बनाते हैं। उससे पहले आइए बात करते हैं सैमसंग मॉल की जो पहली बार भारत में लांच किया गया है इस एप की मदद से यूजर कोई फोटो क्‍लिक करके उसे एप की मदद से सर्च कर सकता है हालाकि कुछ फोन्‍स को डिटेक्‍ट करने में हमने पाया कि फोन को दिक्‍कत का सामाना करना पड़ा लेकिन गूगल पिक्‍सल 3, आईफोन 7 प्‍लस जैसे पॉपुलर हैंडसेट को एप आराम से डिटेक्‍ट कर लेती है।

galaxy-on-7-prime-review-in-hindi

अब बढते है इसकी डिज़ाइन की ओंर फोन का लुक अपने पिछले मॉडल गैलेक्‍सी j7 प्राइम (Galaxy J7 Prime)से मिलता जुलता है। मेटल बॉडी की वजह से फोन पकड़ने में अच्‍छा फील देता है। सामने की ओंर 5.5 इंच की फुल एचडी PLS TFT LCD 1080×1920 पिक्‍सल सपोर्ट स्‍क्रीन दी गई है। इसके किनारे 2.5 डी कर्व ग्‍लास के बने हुए है जो इसे प्रीमीयम लुक और फील देते हैं। ब्राइटनेस और व्‍यू एंगल काफी अच्‍छे है साथ में अच्‍छा कलर कॉबीनेशन इसमें दिया गया है।

कहां से खरीद सकते हैं

सैमसंग गैलेक्‍सी ऑन 7 प्राइम ऑनलाइन साइट अमेज़न डॉट इन से  दो मैमोरी ऑप्‍शन के साथ खरीदा जा सकता है पहला 3 जीबी रैम वर्जन जिसमें 32 जीबी इंटरनल मैमोरी मिलती है इसके लिए आपको 12,990 रुपए पे करने होंगे वहीं इसके दूसरे वर्जन में 4 जीबी रैम औश्र 64 जीबी इंटरनल मैमोरी मिलती है इसके लिए 14,990 रुपए पे करने होंगे।