मोबाइल पर कैसे खेलें कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 2017

“कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9” में इस बाद देखने वाले दर्शक भी इस खेल को घर बैठे खेल सकते हैं, इसके लिए आपके पास एक स्‍मार्टफोन और जियो कनेक्‍शन होना चाहिए।

खेल के नियम बिल्‍कुल वैसे ही रहेंगे जैसे प्रोग्राम में खेल रहे प्रतियोगियों के लिए होते हैं बस इसमें थोड़ा सा फेरबदल किया गया है जैसे मोबाइल में KBC 2017 खेलने पर थोड़ा कम समय मिलेगा। इसके अलावा खेल की शुरुआत उसी समय यानी सोमवार से लेकर शुक्रवार रात 9 बजे होगी।

चलिए अब जानते हैं इस खेल को फोन में कैसे खेला जाएगा

सबसे पहले जैसा कि हम बता चुके है इसके लिए आपके पास जियो कनेक्‍शन यानी जियो सिम होना चाहिए, इसके साथ फोन में जियो चैट एप्‍लीकेशन भी इंस्‍टॉल होनी चाहिए। अगर आपने एप नहीं इंस्‍टॉल की है जो नीचे दिए गए लिंक पर क्‍लिक करके फोन में इसे इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

Click To Install Jio Chat App 

  • एप इंस्‍टॉल करने के बाद इसे ओपेन करना होगा, मेन पेज पर आपका खेल के मेन पेज पर जाने का लिंक दिख जाएगा जिसमें Click To Play लिखा होगा।

  • Click To Play पर क्‍लिक करने के बाद आपके सामने फोन पर एक दूसरी स्‍क्रीन खुल जाएगी जिसमें बीच में समय चल रहा होगा।

  • सबसे पहला ऑपशन जो आपको दिखेगा वो होगा How To Play, इस पर क्‍लिक करने पर आप इसके नियम और समय के बारे में पूरी जानकारी पा सकेंगे।

KBC leader Board

  • दूसरा ऑप्‍शन दिखेगा Leader Board, जिस पर क्‍लिक करने के बाद आपको पूरे देश में रैंक और खेल से कितने प्‍वाइंट आपको मिलेंगे इसकी जानकारी मिलेगी क्‍योंकि इसी दौरान देश में कई लोग इस खेल को खेल रहे होंगे।

Share your friend KBC 2017

  • तीसरा ऑप्‍शन है Invite Friend यानी इस खेल को अगर आप अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो दूसरे सोशल माध्‍यमों की मदद से गेम को शेयर कर सकते हैं ताकि वो भी इसे फोन में खेल सकें।

KBC FAQ

  • चौथा आप्‍शन है FAQ यानी इस खेल से जुड़ी अगर आपके मन में कोई दूसरे सवाल है तो इस लिंक पर क्‍लिक करके उनके जवाब आप पा सकते हैं।

KBC 2017 App setting

  • आखिरी ऑप्‍शन है Setting, जिसमें क्‍लिक करने के बाद आप अंग्रेजी और हिन्‍दी भाषा का चुनाव कर सकते हैं साथ ही गेम का वॉल्‍यूम बंद और ऑन कर सकते हैं।

KBC 2017 mobile Options

  • गेम खेलने के दौरान आपकी फोन स्‍क्रीन में एक सवाल आएगा और नीचे उसके चार ऑप्‍शन दिए गए होंगे, एक निश्‍चित समय पर आपको एक ऑप्‍शन सलेक्‍ट करके नीचे दिए गए लॉक बटन पर क्‍लिक करना होगा। हर सवाल में कुछ प्‍वाइंट मिलेंगे जो आपके स्‍कोर में जुड़ते चले जाएंगे।