किसी भी पासवर्ड को Text में कैसे बदलें ?

ज्‍यादातर हम अपने पासवर्ड पीसी में सेव कर देते हैं ताकि बार-बार हमें वो पासवर्ड डालना पड़े, आटोमेटिक सेव होने की वजह से कुछ दिनों में हम वो पासवर्ड भूल भी जाते हैं हालाकि पीसी में सेव होने के बाद उन्‍हें कभी डालने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अगर कभी आपको पीसी फार्मेट करना पड़ जाए या फिर ब्राउजर से पासवर्ड चला जाए जो ऐसे में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इस संबध में एक वीडियो भी पोस्‍ट किया गया है। इस वीडियो को देखकर आप किसी भी पासवर्ड को टेक्‍ट में बदल सकते हैं।

how to check save password

पासवर्ड को Text में बदलने के लिए :

  1. सबसे पहले आपको जो भी पासवर्ड बदलना है उसे माउस करसर से सेलेक्‍ट करें और राइट क्‍लिक करें ।
  2. माउस से राइट क्‍लिक करने पर आपको कई ऑप्‍शन दिखेंगे जिसमें से inspect element पर क्‍ल‍िक करें दें ।
  3. Inspect element पर क्‍लिक करने के बाद नीचे की ओंर एक कोडिंग पैनल ओपेन हो जाएगा। पैनल में Text-password में password की जगह “TEXT” लिख दीजिए।
  4. Text लिखने के बाद कीबोर्ड में इंटर का बटन दबाते ही ऊपर दिया गया पासवर्ड “Text” में बदल जाएगा ।

अब आप इस पासवर्ड को किसी नोटपैड या फिर कहीं भी सेव कर सकते हैं साथ ही ये भी देख सकते हैं कि आपका पासवर्ड क्‍या था।