EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधी अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा पीएफ में जमा होता है जो नौकरी छोड़ने के बाद या फिर कुछ समय बाद निकाला जा सकता है।
Read More: कर्मचारी राज्य बीमा निगम की नई वेबसाइट शुरू
पहले कर्मचारी भविष्य निधी में जमा पैसे को चेक करने या फिर निकालने के लिए आपको EPF के दफ्तर में काफी चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऑनलाइन और स्मार्टफोन की मदद से न सिर्फ आप पीएफ चेक कर सकते हैं बल्कि कई दूसरी जानकारियां भी देख सकते हैं।
पीएफ चेक करने की स्टेप्स
- आज के वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं स्मार्टफोन की मदद से कैसे आप अपना पीएफ बैलेंस चेेक कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से m-epf नाम की एप इंस्टॉल करनी होगी।
- एप को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपेन करें और स्क्रीन में िदिए गए ऑप्शन में से Balance/Passbook का ऑप्शन सलेक्ट करें।
- अब अपना UAN नंबर और रजिस्टर्ड फोन नंबर डालकर कर Show पर क्लिक कर देंं
- अब स्क्रीन पर आपके पीएफ से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी जैसे आपका िकितना पीएफ जमा हुआ है। कंपनी ने िकितनाा Contribution किया है।