फोन में सेव बेकार की फोटो ऑटोमेटिक कैसे डिलीट करें ?

व्‍हाट्सएप में ढेरों ऐसी फोटो हम रिसीव करते हैं जिन्‍हें सेव करना नहीं चाहते, जैसे ग्रुप में कुछ दोस्‍त दिन भर फोटो भेजते रहते है या फिर अगर आप कोई ऑफीशियल ग्रुप मेंबर है तो ऐसी जंक फोटो फोन में आती रहती है जो कुछ समय बाद फोन की मैमोरी भर देती है साथ ही डिवाइस की स्‍पीड भी स्‍लो कर देती है नतीजा फोन हैंग हो जाता है या फिर गर्म होने लगता है।

अब इसके लिए या तो एक-एक करके दिन भर फोटो ही डिलीट करते रहिए या फिर ये आसान तरीका अपनाइए

whatsapp tips

अगर आप भी ऐसी व्‍हाट्सएप फोटो से परेशान हैं तो एक एप आपका काम आसान कर सकती है Siftr Magic Cleaner, जिसकी मदद से ऑटोमैटिक एक बार में स्‍पैम और जंक फोटो डिलीट की जा सकती है।

इसे यूज़ करना बेहद आसान है। सबसे खास बात व्‍हाट्सएप के अलावा फोन गैलरी में सेव फोटो भी ये फिल्‍टर करके उन्‍हें डिलीट करती है।

APP Downlod Link- Siftr Magic Cleaner