हैपी न्यू इयर ऑफर खत्म होने के बाद रिलायंस जियो का नया Prime Membership प्लान लांच हो गया है। अभी तक ये क्यास लगाए जा रहे थे कि मार्च के बाद भी रिलायंस जियो में फ्री सर्विस मिलती रहेगी।
हालाकि प्राइम मेंबरशिप प्लान लेने वालों को अभी तक चली आ रही सभी सर्विस आगे भी मिलती रहेंगी लेकिन उसके लिए उन्हें हर महिने कुछ पेमेंट करना होगा। चलिए जानते हैं JIO PRIME MEMBERSHIP के बारे में कुछ और बातें,
क्या मिलेगा जियो प्राइम ऑफर में
जियो प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए 99 रुपए देने होंगे जो 1 साल तक वैलिड होंगे। यानी अगर आप मार्च 2017 में प्राइम मेंबरशिप लेते हैं है तो मार्च 2018 तक उसकी वैलेडिटी होगी। मेंबरशिप लेने के बाद आपको हर महिनें 303 रुपए देने होंगे जिसमें बाद यूजर को फ्री कॉल, फ्री इंटरनेट 1 महिने तक मिलेगा यानी अभी तक जो फ्री सर्विस आपको मिल रही है वो आगे भी मिलती रहेगी।
Read More: डिजिटल कैमरा लूं या फिर एसएलआर कैमरा ?
कैसे ले सकते हैं Prime Membership ?
प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए रिलायंस जियो की माय एप में या फिर किसी भी नजदीकी रिलायंस स्टोर में जाकर मेंबरशिप ली जा सकती है। 31 मार्च के बाद प्रीपेड ग्राहको को हर महिने 303 का रिचार्ज करना होगा वहीं पोस्टपेड यूजर है तो 31 मार्च को अपके बिल में ये रकम जुड़ कर आ जाएगी।