कैसे छिपाएं अपना फेसबुक स्टेट्स ?

क्‍या आप अपने फेसबुक स्‍टेट्स को कुछ दोस्‍तों से छुपाना चाहते हैं या फिर आप नहीं चाहते हैं कि कोई खास व्‍यक्ति आपके द्वारा अपडेट किया गया स्‍टेट्स अपडेट देख सकें, तो इसके लिए आपको बस अपने फेसबुक एकाउंट में कुछ सेटिंग सेट करने की जरूरत है। कुछ लोगों को आपका फेसबुक स्‍टेट्स न दिखें इसके लिए नीचे दी गई स्‍टेप को ध्‍यान से पढ़ें।

step 1

1⇒ सबसे पहले अपने फेसबुक में लॉगइन करके ऊपर की ओंर दिए गए लॉक वाले निशान पर क्लिक करें। 


step 2

2⇒ लॉक के निशान पर क्लिक करते ही अापके सामने एक पैनल खुलकर सामने आ जाएगा जिसमें 3 ऑप्‍शन दिखेंगे, इनमें से “who can see my stuff ?” वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करें ?


step 3

3⇒ “who can see my stuff ?” ऑप्‍शन पर क्‍लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्‍शन आएंगे जैसे Public- अगर आप अपना स्‍टेट्स सभी को दिखाना चाहते हैं तो इसे सलेक्‍ट करें, Friends- अगर आप अपना स्‍टेट्स सिर्फ अपने एकाउंट में जुड़े दोस्‍तों को दिखाना चाहते हैं, only me- अगर आप सिर्फ खुद ही स्‍टेट्स देखना चाहते हैं और बाकी सभी से छिपाना चाहते हैं, Custom- इस ऑप्‍शन में आप उन चुनिंदा लोगों को जोड़ सकते हैं जिन्‍हें आप अपना स्‍टेट्स दिखना चाहते हैं या फिर उनसे छिपाना चाहते हैं।


step 4

4⇒ custom ऑप्‍शन में क्‍लिक करते ही आपके सामने दो विकल्‍प आएंगे पहला share with this  यानी जिनके साथ आप अपना  स्‍टेट्स शेयर करना चाहते हैं इस पैनल में आप जिन दोस्‍तों का नाम भरेंगे आपका स्‍टेट्स सिर्फ वहीं देख पाएंगे। वहीं नीचे दिए गए Don’t share this with में आप जिन दोस्‍तों का नाम भरेंगे उनके सामने आपका स्‍टेट्स नहीं आएगा।


step 5

5⇒ अब आप जिनसे अपना फेसबुक स्‍टेट्स छिपाना चाहते हैं उनका नाम Don’t share this with में लिखें।


step 66⇒ नाम भरने के बाद नीचे दिए गए सेव सेटिंग ऑप्‍शन पर क्लिक करके सेटिंग सेव कर दें, अब आप अपने फेसबुक में जो भी स्‍टेट्स अपडेट करेंगे उसे इन लोगों को छोड़ कर बाकी सभी दोस्‍त देख सकेंगे।