एक क्‍लिक में डाउनलोड करें फेसबुक फोटो एलबम ?

फेसबुक में आप सालों से स्‍टेट्स अपडेट करते आ रहे होंगे जिसमें ढेरों फोटो भी होंगी लेकिन आप आपके पास इन सभी फोटो का बैकप है। अगर नहीं तो Download FB Album mod की मदद से अपने फेसबुक एकाउंट में सेव सारी फोटो एक क्‍लिक में ही सेव कर सकते हैं। ये एक छोटा सा एक्‍टेंश है जिसे आप अपने फायर क्रोम ब्राउजर में लगाकर प्रयोग कर सकते हैं। आईए देखते हैं Download FB Album mod को प्रयोग करने का तरीका ?


Download FB Album mod

1 ⇒ सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर में जाकर Download FB Album mod एक्‍टेंशन डाउनलोड करें। इसके लिए अपने क्रोम ब्राउजर के सबसे ऊपर सीधे हाथ यानी राइट साइड में दी गई 3 लाइनों पर क्लिक करें और फिर सेटिंग ऑप्‍शन चुनें सेटिंग ऑप्‍शन में जाने के बाद extensions में क्‍लिक करके नीचे की ओंर दिए गए Get more extensions ऑप्‍शन पर दिए गए और सर्च बॉक्‍स में Download FB Album mod सर्च करें और इंस्‍टॉल करें।

एक्‍टेंशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें


Download FB Album mod extension 2

2⇒ एक्‍सटेंशन डाउनलोड करने के बाद आपके ब्राउजर में एक छोटा सा फेसबुक आईकॉन यानी निशान बन कर आ जाएगा। 


Download FB Album mod extension

3⇒ अब अपने फेसबुक एलबम को ओपेन करें और ऊपर दिए गए फेसबुक डाउनलो एफबी एलबम मोड के ऑप्‍शन क्‍लिक करें। क्‍लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्‍शन आएंगे, जैसे अाप फोटो के साथ्‍ा उनके कैपशन भी डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर साधारण तरीके से फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं। मैं आपको यहीं सलाह दूंगा आप नॉर्मल (Normal) मोड ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें। 


download extension

4 ⇒ Normal mode पर क्‍लिक करने के बाद आपके फेसबुक में सारी फोटो ओपेन हो जाएंगे। इन्‍हें अपने माउस से राइट क्‍लिक करके सेव कर लीजिए ये वेब फाइल फार्मेट में सेव होंगे। 


Download FB Album mod extension 4

5 ⇒ फाइल सेव होने के बाद उसे ओपेन करें, अब अगर आपको एलबम का नाम बदलना है तो ऊपर की अोरं दिए गए Change name ऑप्‍शन पर क्‍लिक करके अपनी एलबम का जो भी नाम रखना है उसे रखें। 


Download FB Album mod extension 5

6 ⇒ अगर आपको नाम नहीं बदलना है तो Change name के नीचे दिए गए zip all file ऑप्‍शन पर क्लिक करके फेसबुक की सारी फोटो जिप फाइल में सेव कर सकते हैं। जिप फाइल को ओपेन करके के लिए माउस से उसपर क्‍लिक करें और Extract all  कर लें आपकी सारी फोटो फोल्‍डर में सेव हो जाएंगी।