आईफोन सीरी
सीरी एपल का एक खास फीचर है जिसकी तुलना आप गूगल ओके फीचर से कर सकते हैं। आईफोन में सीरी का प्रयोग करने के लिए आपको अपने फोन में वो सभी नाम सेव करने होंगे जिन्हें आप बोल कर प्रयोग करना चाहते हैं। जैसे उदाहरण के लिए अगर मान लीजिए आपको अपने भाई एलेक्स या फिर किसी और को फोन मिलाना है तो इसके लिए आप फोन में बोलेंगे “Call alex “। सीरी में नाम सेव करने के लिए आप अपने कांटेक्ट कार्ड यानी फोन सेव करने वाले ऑप्शन में जाएं और वॉयस कंट्रोल की मदद से बोल कर वे सभी नाम सेव करें जिन्हें आप सीरी में प्रयोग करना चाहते हैं।
फोन में डेस्कटॉप वर्जन साइट खोले
आईओएस 8 में दिए गए सफारी ब्राउजर में आप न सिर्फ मोबाइल साइट ओपेन कर सकते हैं बल्कि साइट का डेस्कटॉप वर्जन भी ओपेन कर सकते हैं। इसके लिए फोन की address field में जाए और उसे नीचे की ओंर स्वाइप करें इसके बाद Desktop Site वर्जन सलेक्ट करें, आपके फोन में उस साइट का डेस्कटॉप वर्जन ओपेन हो जाएगा।
मैसेज में फोटो अटैच करें
अगर आपको आईफोन में मैसेज करते टाइम उसमें फोटो भी अटैच करनी है तो मैसेज पैनल में attach media button पर क्लिक करें और जो भी फोटो अटैच करना चाहते हैं अटैच करके Send Photo पर क्लिक करें।
फास्ट टाइपिंग करें
आईफोन में टाइप करते टाइम अगर आप फास्ट टाइपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए suggested word ऑप्शन को इनेबल करें इससे ये पहले से ही आपको शब्दों के ऑप्शन देगा जिसे आप चुन कर फास्ट टेक्ट टाइप कर सकते हैं। इसके लिए QuickType bar में जाकर suggested word ऑप्शन ऑन कर दें।
कॉल का जवाब मैसेज से दें
अगर आप मीटिंग में व्यस्त हैं तो कॉल का जवाब मैसेज से दे सकते हैं इसके लिए अपने फोन में Message Settings > Phone > Respond with Text ऑप्शन ऑन कर दें।