आपमें से कई लोगों के पास सैमसंग का फोन होगा, क्या आप जानते हैं अगर आप अपने सैमसंग फोन में इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तो उसी फोन की मदद से अपने लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं इसके लिए आपको कोई डेटा कार्ड लेने की जरूरत नहीं। नोकिया फोन से पीसी में इंनटरनेट चलाने के लिए जिस तरह से हम नोकिया पीसी सूट का प्रयोग करते हैं वैसे सैमसंग फोन से पीसी में इंटरनेट चलाने के लिए सैमसंग पीसी सूट को यूज़ किया जाता है आईए जानते है कैसे।
⇒ सबसे पहले आपके पास सैमसंग का पीसी स्टूडियो सॉफ्टेवयर होना चाहिए जिसे आप किसी साइबर कैफे या दोस्त के यहां से डाउनलोड करके अपने पीसी में इंस्टॉल कर लें।
⇒ सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद उसे ओेपेन करें और फिर अपना फोन डेटा केबल द्वारा लैपटॉप या फिर पीसी से कनेक्ट करें।
⇒ फोन कनेक्ट करने के बाद सैमसंग पीसी स्टूडियो में (Settings->Phone Settings >PC Connections >Samsung PC Studio) सेट करें।
⇒ सैमसंग पीसी स्टूडियो सेटिंग में इंटरनेट सेटिंग ऑप्शन में जाकर इंटरनेट कनेक्ट विजिट सलेक्ट करें, कनेक्शन नेम में जिस नेटर्वक का आप प्रयोग कर रहे हैं उसका नाम लिखें जैसे, vodafone, airtel. कंट्री में india लिखें।
Network Provider : नेटर्वक प्रोवाइड में आप लिस्ट ओेपेन करके अपनो प्रोवाइड चुन सकते हैं।
APN name : नेटर्वक प्रोवाइडर सलेक्ट करते अपने आप एपीएन सेटिंग आ जाएंगी। अगर आप See all mobile networks APN here पर क्लिक करेंगे तो उसमें सभी नेटर्वक प्रोवाइडरों की सेंटिंग होंगी।
Dialing Number : अगर आप लिस्ट के अलावा कोई दूसरो नेटर्वक प्रयोग कर रहे हैं तो अपने कस्टमर केयर को कॉल कर अपना डायल नंबर पूंछ सकते हैं।
User ID & Password : यूजर आईडी और पासवर्ड को खाली छोड़ दें और लास्ट में ओके पर क्लिक करें।
इंटरनेट कनेक्ट करनें के लिए सॉफ्टवेयर में नेट कनेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें और इंटरनेट कनेक्ट करें।