सोशल नेटवर्किंग साइट में प्रोफाइल पिक्चर का सबसे बड़ा खेल होता है। अक्सर लोग उन सभी को अपने फ्रैंड लिस्ट में देखना चाहते है जिनकी प्रोफाइल पिक्चर सुंदर होती है।
असल में प्रोफाइल पिक्चर का अर्थ होता है कि वर्तमान में आप कैसे दिख रहे हैं ताकि आपके दोस्तों और फैमली को आपके बारे में सही जानकारी मिल सकें। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह की प्रोफाइल पिक्चर आप क्लिक करें ताकि आप स्टाईलिश, स्मार्ट और सुंदर लगे।
क्लोजप शॉट या मिड शॉट पिक्चर सोशल नेटवर्किंग साइट पर क्लोजप शॉट या मिड शॉट की पिक्चर लगाएं। क्लोजप शॉट यानि केवल आपके फेस का फोटो और मिड शॉट यानि सीने तक का शॉट।इस तरह के फोटो, क्लीयर आते है और चेहरा भी अच्छे से दिखाई देता है। साथ ही साइड में आने वाले चैट पैनल में भी आप स्पष्ट नजर आते है।
दें साइड लुक अगर आपका फेस फोटोजेनिक नहीं है तो प्रोफाइल पिक्चर क्लिक करवाने के लिए हमेशा साइड लुक दें। हल्का सा साइड लुक देकर क्लिक करवाई गई पिक्चर क्लोजप शॉट में ही लें। इस तरह की फोटो प्रोफाइल पिक में बहुत उम्दा दिखती है।
एक्सेसरीज पहनें अगर आप फीमेल है तो प्रोफाइल पिक्चर क्लिक करवाते समय हैवी ज्वैलरी या एक्सेसरीज जरूर पहनें। इससे फोटो अच्छी आती है और देखने में भी बढि़या लगती है। ब्रेसलेट या गले में भारी सा पर्ल या बीट्स का हार आदि पहनने से स्पेस नहीं लगेगा और खूबसूरती में भी चार चांद लग जाएगा। वहीं पुरूष पिक्चर क्लिक करवाते समय चश्मा लगा सकते हैं।
मुस्कराएं प्रोफाइल पिक्चर तभी अच्छी लगती है जब आप मुस्कराते दिखते हैं। मुस्कराहट, इंसान की सुंदरता को बढ़ा देता है।
बढ़ी फोटो या ग्रुप फोटो न लगाएं कभी भी किसी बढ़ी या ग्रुप फोटो को अपनी प्रोफाइल पिक्चर न बनाएं क्यूंकि ऐसी फोटो कभी साइड पैनल में साफ नहीं नजर आती और देखने में भी भीड़ सी लगती है।