चुटकुले सुनने का शौक हम सभी को होता है, बचपन में टोली बना कर चुटकुले सुनना तो आप सभी को याद होगा। लेकिन आजकल की व्यस्त जिंदगी में एक दूसरे को देखने का समय नहीं है तो चुटकुले सुनने का समय निकालना काफी मुश्किल हैं। आजकल तो जिसे देखों वो ज्यादातर समय साइटों पर बिता रहा है ऐसे में आप ऑनलाइन जोक्स का मजा ले सकते हैं। ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइटें उपलब्ध हैं जहां पर फ्री हिन्दी चुटकुलों का मजा ले सकते हैं।
लेकिन इंटरनेट की दुनिया काफी बड़ी है ऐसे में अच्छे चुटकुलों की साइटें सर्च करना कोई आसान काम नहीं, कई बार चुटकुलों के चक्कर में ऐसी साइटें ओपेन हो जाती हैं जिनमें कविता, शेरो शायरी लिखी होती है।