वेब पेज को पीडीएफ फाइल में कैसे सेव करें ?

इंटरनेट में सर्फिंग के दौरान कभी-कभी हमें वेब पेज को सेव करना पड़ता है जिसके लिए हम स्‍क्रीन शॉट का सहारा लेते हैं मगर स्‍क्रीन शॉट एक तरह ये स्‍क्रीन की एक तस्‍वीर होती है। जो या तो जेपीजी (JPG) फार्मेट में सेव होती है या फिर पीएनजी (PNG) फार्मेट में, पीडीएफ फाइल में वेब पेज सेव करने के अपने कुछ खास फायदे हैं जैसे

इसे किसी भी सॉफ्टवेयर में ओपेन कर सकते हैं इसके फार्मेट में कोई फेरबदल नहीं होगा साथ पीडीएफ एक ऐसा फार्मेट है जिसे कहीं भी जैसे मोबाइल, टैबलेट या फिर लैपटॉप में ओपेन किया जा सकता है। वैसे साधारण तौर पर पीडीएफ फार्मेट में किसी भी फाइल को बदला जा सकता है लेकिन क्रोम ब्राउजर की मदद से आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के वेबपेज पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं।

1

स्‍टेप-1 सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपेन करें और जो भी पेज पीडीएफ फाइल में बदलना है उसे ओपेन कर लें।

स्‍टेप-2  पेज ओपेन करने के बाद अपने पीसी में (Ctrl+P) कमांड दें।


2

स्‍टेप-3 इसके बाद आपको file  का Destination PDF सलेक्‍ट करना होगा। 


3

स्‍टेप-4 file Destination बदलने के बाद Save as PDF ऑप्‍शन पर क्‍लिक कर दें । अगर आप डेस्‍कटॉप में फाइल सेव करना चाहते हैं तो डेस्‍कटॉप लोकेशन सेट करके पीसी में फाइल सेव कर सकते हैं।


4

स्‍टेप-5 अब नीचे दिए गए सेव ऑप्‍शन में क्‍लिक करके आप अपनी वेब फाइल पीडीएफ में सेव कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपनी जीमेल में अटैच किसी फाइल को पीडीएफ फाइल में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए जीमेल में अटैच फाइल के व्‍यू ऑप्‍शन पर क्लिक करें और फाइल ओपेन हो जाने पर अपने पीसी से (Ctrl+P) कमांड दें और अपनी पीडीएफ फाइल सेव करें।