अपने एंड्रायड फोन में कैसे बढ़ाए जीपीएस सिग्‍नल की स्‍पीड ?

GPS यानी ग्‍लोबल पोजीशनिंग सिस्‍टम एक ऐसा सिस्‍टम है जिसकी मदद आप पूरी दुनिया में कहीं भी अपनी लोकेशन खोज सकते हैं ये सीधे सेटेलाइट की मदद  से कनेक्‍ट होकर आपको रास्‍ता बताता है मगर अक्‍सर फोन और टैबलेट यूजर जीपीएस की स्‍लो स्‍पीड से परेशान रहते हैं। हालाकि फोन में दी गई रैम और मैमोरी  पर भी जीपीएस की स्‍पीड निर्भर करती है लेकिन कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने फोन में फास्‍ट जीपीएस प्रयोग कर सकते हैं।

सबसे पहले तो मैं आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताता हूं जिसे इंस्‍टॉल करने के बाद आपके फोन में जीपीएस थोड़ा तेज चलने लगेगा। अपने फोन में गूगल प्‍ले  स्‍टोर से GPS Status & Toolbox application नाम की ऐप इंस्‍टॉल करें ये बिल्‍कुल फ्री है।

एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें 


 

GPS Status   Toolbox


 

1⇒ ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्‍टॉल करें, जब ऐप इंस्‍टॉल हो जाए तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर जीपीएस का फीचर ऑन कर दें।
इसके बाद अपने फोन के Menu>Settings>GPS &Sensors ऑप्‍शन में जाएं और Auto download AGPS में टिक मार्क लगा कर उसे ऑन कर दें।
2⇒ इस फीचर को ऑन करने के बाद आपने जो एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल की है उसमें ऑटोमेटिक जरूरी डेटा डाउनलोड होने लगेगा। जैसे आपकी लोकेशन, उस एरिए का मैप साथ ही कई दूसरी जरूरी जानकारियां फोन में सेव हो जाती है जिससे जीपीएस प्रयोग करते समय इन्‍हें खुलने में समय नहीं लगता क्‍योंकि ये आपके फोन में पहले से  ही डाउनलोड होती हैं।

3⇒जिस समय एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हैं इंटरनेट की स्‍पीड स्लो नहीं होनी चाहिए। इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए चाहें तो सारा डाटा रीसेट कर सकते हैं। एप्लीकेशन में ऑटो डाउनलोड जीपीएस डाटा को सेलेक्ट करें। आप चाहें तो एप्लीकेशन में पुराने डाटा को अपने हिसाब से रीडाउनलोड भी कर सकते हैं।

4⇒ इसके लिए एप्लीकेशन में एक घंटे से तीन दिन का ऑप्शन टाइम दिया गया होता है। एप्लीकेशन से आप पुराना डाटा हटा सकते हैं या फिर उसे रीसेट कर सकते  हैं। यह आसान से टिप्स अपनाकर आप अपने जीपीएस सिस्टम को फास्ट बना सकते हैं।