डेटा बैकप लेने के 4 आसान तरीके

अगर आप पीसी सिर्फ गेम्‍स, ई-मेल, फाइल ब्राउजिंग और इंटरनेट सर्फिंग के लिए प्रयोग करते हैं और अपने सारे डेटा का बैकप लेना चाहते हैं जैसे पीसी में सेव गेम, मीडिया फाइल, पिक्‍चर, मूवी तो इसके लिए नीचे दिए गए 5 आसान तरीके अपना सकते हैं।

हालाकि मार्केट में ऐसे कई सॉफ्टवेयर भी उपलब्‍ध हैं जो आपके पीसी का डेटा कुछ समय आप अपने आप लेते रहेंगे मगर पर्सनल यूज़ के लिए सीडी, डीवीडी जैसे तरीके ही कारगर हैं।


 

cd and dvd

सीडी और डीवीडी
डेटा बैकप लेने के सीडी या फिर डीवीडी का प्रयोग करना आपको थोड़ा सस्‍ता पड़ेगा मगर ये तरीका सिर्फ कम डेटा के लिए ही उपयुक्‍त है। यानी 5 जीबी या 10 जीबी, इसके अलावा सीडी, डीवीडी में डेटा सेव करने पर आपको 5 से 10 साल तक की लाइफ मिलेगी। मार्केट में आपको 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक में डीवीडी या सीडी मिल जाएगी।

पढ़ें: एक क्‍लिक में डाउनलोड करें अपनी फेसबुक फोटो एलबम ?

एक्‍सर्टनल हार्डडिस्‍क
एक्‍सर्टनल हार्डडिस्‍क में आपको ज्‍यादा स्‍पेस मिलेगा, अगर अपको लगता है आपका डेटा 300 जीबी या फिर 1 टीबी तक होगा तो एक्‍सर्टनल हार्डडिस्‍क में अपना डेटा सेव करें। मगर इसकी एक खामी है ये थोड़ी सेंसिटिव होती है यानी अगर ये गिर जाएं तो आपका डेटा जाने के चांस रहते हैं साथ ही किसी दूसरे के पीसी से इसमें वॉयरस भी आ सकता है।

फ्लैश मैमोरी
कम डेटा कैरी करने के लिए ये सबसे बेहतरीन डेटा बैकप डिवाइस है, इनमें पेन ड्राइव, मैमोरी कार्ड, एसडी कार्ड आते हैं। 2 जीबी, 4 जीबी, 16 जीबी से लेकर 32 जीबी तक डेटा आप छोटी सी पेन ड्राइव या फिर मैमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं। इसमें डेटा न सिर्फ रख सकते हैं बल्‍कि उसे बार-बार डिलीट करके फिर से स्‍टोर कर सकते हैं। इसे पीसी, कैमरा के अलावा एमपी 3 प्‍लेयर, टीवी में भी लगाया जा सकता है।

पढ़ें: गूगल क्रोम में कैसे अरेंज करें टैब ?


 

cloud storage

क्‍लाउड स्‍टोरेज
इसे आप नए जमाने का स्‍टोरेज भी कह सकते हैं, क्‍लाउड स्‍टोरेज एक तरह का ऑनलाइन स्‍टोरेज हैं जहां पर आप अपना डेटा सेव कर सकते हैं। क्‍लाउड स्‍टोरेज को कहीं भी एक्‍सेस किया जा सकता है। जैसे मान लीजिए आपके ने गूगल ड्राइव में अपने कुछ जरूरी डाक्‍यूमेंट सेव किए हैं तो उसे आप दुनियां के किसी भी कोने में डाउनलोड कर सकते हैं बस इसके लिए आपको अपना मेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा।

ऑनलाइन क्‍लाउड स्‍टोरेज प्‍लेटफार्म
Dropbox
Google Drive
SkyDrive
SugarSync
Bitcasa Infinite Drive