कैसे बनाएं नया ट्विटर एकाउंट ?

ट्विटर आज दुनिया भर में प्रयोग किया जाता है। अगर आप अपनी बात कम शब्‍दों अौर कम समय में करोड़ों लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो इससे अच्‍छा साधन और कोई नहीं हो सकता है। ट्विटर में एक ट्विट करने के लिए140 शब्‍दों की लिमिट होती है यानी आपको जो भी कहना है वो 140 शब्‍दों में कहना होगा। इसके साथ अपने ट्विट यानी मैसेज के साथ फोटो भी अटैच कर सकते हैं। इसके लिए आप Techmasterji Twitter एकाउंट में ट्विट देख सकते हैं।

अगर आप भी ट्विटर का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अापको इसमें अपना एक एकाउंट बनाना होगा। अब सवाल ये है ट्विटर एकाउंट बनाया कैसे जाए। इसके लिए आपको ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं नीचे दी गई हर एक स्‍टेप को फॉलो करते हुए अाप अपना ट्विटर एकाउंट बना सकते हैं।


how to make your twitter account 1

ट्विटर एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ट्विटर की साइट https://twitter.com/ में जाएं, और वहां Sigh up for Twitter ऑप्‍शन में क्‍लिक करें। जिसके बाद आपकी स्‍क्रीन में एक छोटा सा फार्म खुलकर आएगा।


how to make your twitter account 2

इस फार्म में सबसे पहले आपके अपना पूरा नाम भरना होगा, इसके बाद अपना ई-मेल आई और फिर दो बार पासवर्ड भरना होगा। ध्‍यान रहे ई-मेल एकाउंट वहीं दें जिसे आप प्रयोग कर रहे हों क्‍योंकि एकाउंट एक्‍टीवेट करने के लिए आपको अपना मेल आई ओपेन करनी पड़ेगी।


how to make your twitter account 4

फार्म भरने के बाद नीचे दी गई Sign up बटन पर क्‍लिक करें, Sign up करने के  बाद अपका ट्विटर एकाउंट ओपेन हो जाएगा। अब अगर आप इसमें अपनी कोई फोटो लगाना चाहते हैं तो इसके लिए किनारे पर बने हुए कैमरा ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें आपके सामने एक नया पैनल खुल जाएगा जिसमें आप चाहे तो अपने डेस्‍कटॉप में सेव फोटो अपलोड कर सकते हैं।


how to make your twitter account 4

फोटो सेट करने के बाद अगर आप देखेंगे तो ऊपर की ओंर एक मैसेज लिखा हुआ आएगा। Confirm your email address to access all of twitter feature. यानी जो मेल अाईडी आपने शुरुआत में दी थी उसे ओपेन करें और ट्विटर की तरफ से भेजी गई Confirmation मेल को ओपेन कर अपना एकाउंट कंर्फम कर दें।


how to make your twitter account 5

मेल में भेजे गए ट्विटर द्वारा कंफर्म मेल लिंक पर क्‍लिक करने के बाद आपके एकाउंट में ऊपर की ओंर एक मैसेज लिखकर आ जाएगा यानी आपका एकाउंट कंर्फम हो चुका हैं। अब नीचे की अापको कुछ सजेशन यानी कुछ लोगों को फॉलो करने का मैसेज मिलेगा। ये उन लोगों के एकाउंट होते हैं जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। आपको कम से कम 7 लोगों को अपनी पसंद के हिसाब से फॉलो करना होगा। फॉलो करने  के लिए बस  Follow टन पर क्लिक करना होगा।


how to make your twitter account 6

अब आपका एकांउट ट्विट करने  के लिए तैयार है यानी आप अपना पहला ट्विट कर सकते हैं। इसके लिए ट्विटर द्वारा  कुछ ट्विट पहले से सजेस्‍ट किए जाते हैं। जैसा आप ऊपर दी गई तस्‍वीर में देख रहे होंगे। 2 ट्विट पहले से लिखे हुए हैं, इन्‍हें पहले से लिखा नहीं गया है (Hello Twitter #myfirstTweet ) आप चाहे तो किनारे दी गई ट्विट बटन पर क्‍लिक करके इसे ट्विट कर सकते हैं।


how to make your twitter account 7या फिर ऊपर की दी गई Tweet बटन पर क्‍लिक करके आप अपना कोई भी नया ट्विट लिखकर ट्विट कर सकते हैं। जैसा की आप ऊपर की अोंर दी गई तस्‍वीर में देख रहे होंगे कि ट्विट के बाद ब्‍लू रंग के #हैश टैग भी लगे हुए हैं ये हैशटैब आपके ट्विट संदेश को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं। अब आप किस टॉपिक या फिर किसके लिए ट्विट कर रहे हैं उसी हिसाब से हैश टैब लगा सकते हैं। जैसे अगर आप भारत के बारे में कोई ट्विट कर रहे हैं तो अपने ट्विट में #india  लगा सकते हैं। मगर ध्‍यान रहे आपके शब्‍दों की अधिक्‍तम संख्‍या 140 से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए वरना वो ट्विट होगा ही नहीं। तो फिर देर किस बात की आज ही अपना नया ट्विटर एकाउंट बनाएं और पूरी दुनिया के लोगों से जुड़ जाएं।

Techmasterji को ट्विटर में यहां से फॉलो करें