अपनी पीसी की स्‍क्रीन कैसे फ्लिप करें ?

Screen flip करना यानी अपने पीसी या फिर लैपटॉप कीबोर्ड की कुछ बटनों की मदद से आप स्‍क्रीन को जहां चाहे घुमा सकते हैं। इसे आप एक खेल की तरह  भी ले सकते हैं क्‍योंकि कई लोग स्‍क्रीन को उल्‍टा देख एकदम से इस सोंच में पढ़ जाते हैं कि ये खराब हो गई। जबकि ये एक ट्रिक है। तो चलिए देखते हैं  पीसी स्‍क्रीन कैसे उल्‍टा किया जा सकता है।

ये आपके पीसी की मेन स्‍क्रीन है

main screen


flip up

अगर आप स्‍क्रीन को उल्‍टा यानी ऊपर का हिस्‍सा नीचे और नीचे का हिस्‍सा ऊपर करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने पीसी कीबोर्ड में CTRL + ALT के साथ Up arrow key ⇑ दबाएं। दोबारा इसे सहीं जगह में लाने के Up  की जगह Down arrow ⇓दबाएं। 


flip right

ऐसे ही स्‍क्रीन को लेफ्ट की तरफ करने के लिए CTRL + ALT के साथ ⇐ Left arrow key दबाएं और Right के लिए  एरो दबाएं।