कैसे ट्रैक करें अननोन मिस कॉल की लोकेशन ?

क्‍या आप रोज रोज अननोन मिस कॉल से पेरशान हो चुकीं हैं, तो अब घबराइए मत क्‍योंकि पहले जहां मोबाइल फोन नंबर की लोकेशन पूरी तरह से गुप्‍त रखी जाती थी वहीं अब इंटरनेट की मदद से आप खुद ऑनलाइन किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक कर सकतीं हैं। ऑनलाइन कई तरह की वेब सर्विस उपलब्‍ध हैं जो आपको फोन नंबर की लोकेशन बता देगी।

call loaction

ट्रेस मोबाइल (Trace Mobile)
ट्रेस मोबाइल की मदद से आप फ्री ऑनलाइन फोन नंबर लोकेशन का पता लगा सकतीं हैं। बस इसके लिए आपको साइट में 10 अंको का फोन नंबर डालना होगा जिसके बाद ऑपरेटर और फोन नंबर किस राज्‍य से किया जा रहा है इसके बारे में सारी जानकारी साइट में देख सकते हैं।

इंडिया ट्रेस (India Trace)
इंडिया ट्रेस से भी आप ट्रेस मोबाइल की तरह अननोन नंबर की डीटेल लोकेशन जान सकते हैं। इंडिया ट्रेस में अपना मोबाइल नंबर लिखने के बाद जैसे ही इंटर की बटन दबाएंगे आपके सामने नंबर लोकेशन के साथ उस जगह का मैप भी आ जाएगा।

ट्रेस डॉट भारतीयमोबाइल डॉट कॉम (trace.bharatiyamobile.com)
ये एक इंडियन मोबाइल लोकेशन ट्रैकर साइट है जहां पर आप किसी भी फोन नंबर की लोकेशन और फोन सर्विस प्रोवाइडर का नाम जान सकते हैं।