अगर फेसबुक में नहीं करना चाहते किसी से चैटिंग

अक्‍सर ऐसा होता है कि आप अपने जरूरी काम के कारण फेसबुक में हमेशा ऑनलाइन दिखते हैं और लोग गलत समझ लेते हैं। या फिर जैसे ही आप ऑनलाइन हुई किसी फ्रैंड ने एकदम से आपको पिंग करना शुरू कर दिया। इसके अलावा कई बार हम केवल किसी एक ही इंसान से बात करना चाहते हैं और बाकी के लोग खलल ड़ालते हैं। ऐसे में आप कुछ लोगों को चैट से ऑफ भी कर सकते हैं ताकि वो आपको हमेशा ऑनलाइन न देख पाएं और आप जिससे बात करना चाहें, उससे चैट भी कर लें।


Facebook-Chat

चैट ऑफ करने का ऑप्‍शन

  • सबसे पहले फेसबुक पर लॉग इन करें।
  • अपने चैट पैनल को देखें।
  • उसमें जिससे भी आप बात करना नहीं चाहतें है उसके लिए चैट करने वाला बॉक्‍स ओपन कर लें।
  • उस बॉक्‍स को ध्‍यान से देखें, ऊपर की ओर साइड में तीन चिन्‍ह् बनकर आ रहे हैं।
  • उसमें से दूसरे वाले पर लेफ्ट क्लिक करें।
  • जब आप लेफ्ट क्लिक करेंगें, उसमें कई ऑप्‍शन ओपन होगें।
  • जिसमें से दूसरे वाले पर क्लिक कर दें जिसमें लिखा होगा turn off chat for XXXXX
  • ऐसा करने पर आप बाकी सभी को ऑनलाइन दिखेगें लेकिन केवल उस व्‍यक्ति विशेष को नहीं दिखेगें।

अगर सभी से न करनी हो बात

अगर आप केवल फेसबुक के अपडेट देखना चाहते हैं और किसी से भी चैट करना नहीं चाहते हैं तो चैट पैनल में सबसे नीचे की ओर देखें, एक स्‍टार का निशान लगा होगा उस पर लेफ्ट क्लिक करें और सबसे लास्‍ट वाला ऑप्‍शन देखें। इसमें लिखा होता है कि टर्न ऑफ चैट, उस पर क्लिक कर दें। अब आपको कोई ऑनलाइन नहीं देख सकता। प्रोफेशनल लोग या फेसबुक के कीड़े अक्‍सर इस ऑप्‍शन का बेधड़क उपयोग करते हैं।