पीसी या फिर लैपटॉप का हैंग होग भले ही एक आम समस्या हो लेकिन कभी-कभी ये काफी मुश्किलें पैदा कर देता। जैसा की मेरे साथ हुआ था, एक दिन अचानक मुझे ऑनलाइन रिर्जवेशन कराना था मैने तुरंत लैपटॉप ऑन किया और आईआरटीसी की साइट खोल कर ट्रेन चेक करने लगा, जिसे ट्रेन से मुझे जाना था पता चला उसमें केवल 6 सीटें ही खाली हैं।
मैने तुरंत ऑनलाइन रिर्जवेशन फार्म भरा और उसे सबमिट कर दिया उसी समय अचानक लैपटॉप हैंग हो गया अब अगर में उस पेज को बंद करता तो फिर से मुझे लॉगइन होकर सारी प्रक्रिया फिर से दोहरानी पड़ती। इसीलिए मै इंतजार करना रहा करीब 15 मिनट बाद लैपटॉप अपने मन से सही हो गया लेकिन तब तक पेज कैंसिल हो चुका था जब मैने दोबारा उसी ट्रेन में सीटें चेक की तो वो भर चुकीं थी।
दोस्तों ऐसा कभी आपके साथ भी हो सकता है। इसलिए हमेशा समय समय पर अपने लैपटॉप को चेक करने के साथ उसे स्कैन करते रहना चाहिए। इसके अलावा लैपटॉप या फिर पीसी में डिस्क फ्रेंगमेंटेशन का ऑप्शन और डिस्क क्लीनअप का ऑप्शन भी होता है, डिस्क फ्रेगमेंटेशन आपके लैपटॉप में इधर उधर बिखरी फाइलों को एक जगह इकट्ठा करके उसे सही से अरेंज कर देता है ताकि जब भी आप उस फाइल को सर्च करें पीसी को उसे सर्च करने में कम समय खर्च करना पड़ें।
कैसे करें डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन
1- डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन करने के लिए आपको ज्यादा माथापच्ची करने की कोई जरूरत नहीं बस इसके लिए नीचे दी गई स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।
2- सबसे पहली स्टेप में आप अपने लैपटॉप/पीसी के र्स्टाट मीनू में जाएं, स्टार्ट मीनू आपके लेफ्ट साइड में नीचे की ओर बना होगा जहां से सारे प्रोग्राम ओपेन हो करते हैं।
3- अब इसके बाद स्टार्ट मीनू में जाकर एसेसरीज ऑप्शन चूनें। एसेसरीज ऑप्शन में जाकर सिस्टम टूल के ऑप्शन पर क्लिक करें। सिस्टम टूल ऑप्शन के अंदर आपको डिस्क फ्रेगमेंटेशन का ऑप्शन दिखेगा जिसमें क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा विंडो ओपेन हो जाएगा।
4- डिस्क फ्रेगमेंटेशन करने के लिए नए विंडो में आपके सामने सी, डी ड्राइव का ऑप्शन दिखेगा जिसमें से एक एक करके सभी ड्राइव को फ्रेंगमेंट कर दें।
अगर आप शार्टकट तरीके से डिस्क फ्रेंगमेंटेशन के ऑप्शन पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार्ट मीनू में जाकर सर्च बॉक्स में डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन सर्च करें, सर्च करने पर आपके सामने ऊपर की लिस्ट में डिस्कफ्रेंगमेंटेशन का ऑप्शन मिल जाएगा।