जल्द ही ट्विटर का होगा ‘सबट्वीट’ शब्द

twitter live streaming

अग्रणी वैश्विक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर जल्द ही ‘सबट्वीट’ शब्द को भी अपना कर लेगा। वेबसाइट ‘डिजिटलट्रेंड्स डॉट कॉम‘ के मुताबिक, किसी व्यक्ति के संदर्भ में उसके ट्विटर हैंडल का जिक्र किए बगैर किए गए ट्वीट को सबट्वीट कहा जाएगा।

सबट्वीट शब्द के लिए एक ट्रेडमार्क लागू कर दिया है। ट्विटर यदि इस शब्द का का स्वामित्व हासिल कर लेती है तो ‘सबट्वीट’ का इस्तेमाल ट्विटर अपने व्यवसायिक संदर्भो में किया जाएगा।

जैक डोर्सी को ट्विटर का स्थायी मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने के सप्ताह भर बाद ही ट्विटर ने 30 अक्टूबर को सबट्वीट शब्द का ट्रेडमार्क हासिल करने के लिए आवेदन पूरा कर लिया था। ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने यह कदम उपयोगकर्ताओं के प्रोफाइल नेम का दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से उठाया है।

ट्वीट, सबट्वीट और ट्वीटस्टॉर्म जैसे शब्द अब तक ट्विटर पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए उपयोग की जाती रही हैं, लेकिन ये शब्द ट्विटर के आधिकारिक शब्द नहीं हैं, बल्कि उपयोगकर्ताओं द्वारा इन्हें गढ़ा और इस्तेमाल किया जाता रहा है।

ट्विटर ने इस बीच इन शब्दों का ट्रेडमार्क हासिल करने की कोशिश भी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। ट्विटर ने ट्वीट शब्द का ट्रेडमार्क लेने की कोशिश की थी, लेकिन लंबे समय से इस शब्द के इस्तेमाल को देखते हुए, खासकर विभिन्न एप निर्माताओं द्वारा, उन्हें इसका ट्रेडमार्क नहीं दिया गया।

इसके बाद ट्विटर ने अपनी वीडियो शेयर करने वाली एक अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट वाइन से जुड़े शब्दों का ट्रेडमार्क हासिल करने के लिए आवेदन करना शुरू किया, जैसे ‘वाइनर्स’ और ‘रीवाइन’ शब्दों के लिए।

अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय ने 19 नवंबर को पहली बार ‘सबट्वीट’ शब्द को प्रकाशित कर इसके इस्तेमाल पर आपत्तियां या विरोध मांगे। अगर कोई इस शब्द को लेकर विरोध व्यक्त नहीं करता तो महीने भर के अंदर ट्विटर को इस शब्द का ट्रेडमार्क मिल जाएगा।

Leave a Reply