केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को यहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया। नई वेबसाइट ईएसआईसी से बीमित व्यक्तियों एवं उनके लाभार्थियों को कई प्रकार की बाधा रहित सुविधाएं पेश करेगी।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नई वेबसाइट ईएसआईसी के सभी 36 अस्पतालों को एक प्लेटफॉर्म पर लाती है। इस वेबसाइट की महत्वपूर्ण विशेषताओं में एसएमएस के जरिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सुनिश्चित करने की सुविधा, विशेषज्ञों के स्थान एवं उपलब्धता की जांच की सुविधा, किसी एक विशेष अस्पताल द्वारा इलाज के लिए पेशकश की जाने वाली सुविधा और सेवाओं के आधार पर चिकित्सकों की रेटिंग के लिए फीडबैक प्रणाली की सुविधा शामिल है।
साथ में पढ़ें- बच्चों की परवरिश में पैरेंटिंग एप मददगार
बयान के अनुसार, देश भर में ईएसआईसी के सभी अस्पतालों की नेटवर्किंग किसी बीमित व्यक्ति या उसके लाभार्थियों को सभी 36 अस्पतालों में लॉगइन करने तथा वहां जाने और उस विशेषज्ञता क्षेत्र को प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है, जहां विशिष्ट अस्पताल द्वारा इलाज की पेशकश की जाती है। वह एक सुविधाजनक तारीख पर अपॉइंटमेंट ले सकता है।
बयान में कहा गया है कि अपॉइंटमेंट लेने के लिए बीमित व्यक्ति को अस्पताल की पहचान करनी होगी, उपलब्ध इलाज की सुविधाओं को उद्धृत करना होगा, डॉक्टर की प्रोफाइल की जांच करनी होगी, डॉक्टर का चयन करना होगा, अपॉइंटमेंट की आवश्यक तारीख का जिक्र करना होगा और अपना नाम, बीमा संख्या और मोबाइल नम्बर देना होगा।